बांग्लादेश: प्रदर्शनकारियों की मांग पर चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन दिया इस्तीफा

0

बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद देश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, सुप्रीम कोर्ट में आज प्रदर्शनकारी छात्रों ने ओबैदुल हसन को इस्तीफा देने के लिए एक घंटे की मोहलत दी थी. दरअसल, आज ओबैदुल हसन ने नवगठित अंतरिम सरकार से परामर्श किए बिना सभी न्यायाधीशों की एक बैठक बुलाई थी. जिसका प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया और इस्तीफे की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का घेराव किया था. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, ”न्यायालय के न्यायाधीश एक साजिश का हिस्सा हैं. विरोध बढ़ने पर बैठक को रद्द करना पड़ा.”

मुख्य न्यायाधीश हसन ने बुलायी थी बैठक, करना पड़ा स्थगित

वही कानून, न्याय और संसदीय मामलों के सलाहकार प्रोफेसर आसिफ नजरूल ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ”कानून मंत्रालय ने छात्रों और नागरिकों के हालिया विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए 1 जुलाई से 5 अगस्त के बीच दर्ज सभी मामलों को वापस लेने का फैसला लिया है. ये कदम आगामी तीन दिन के भीतर उठाया जाएगा. इससे पहले मुख्य न्यायाधीश हसन ने सर्वोच्च न्यायालय के दोनों प्रभागों के सभी न्यायाधीशों के साथ बैठक बुलाई थी. लेकिन, छात्रों के विरोध को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश हसन ने बैठक स्थगित कर दी और बाद में कहा कि वह पद छोड़ देंगे.”

प्रदर्शनकारियों ने किया था सुप्रीम कोर्ट का घेराव

सैकड़ों प्रदर्शनकारी छात्रों के एकत्र होने पर सुप्रीम कोर्ट परिसर में बांग्लादेश सेना के जवान तैनात किए गए थे, आज दोपहर एक बजे मुख्य भवन, एनेक्सी भवन और सुप्रीम कोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में सैनिकों को तैनात किया गया था. उनका आह्वान था कि प्रदर्शनकारियों को शांति बनाए रखें और सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाया जाए.

Also Read: बांग्लादेश में हिन्दूओं की चिंता करें भारत सरकारः स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती

वही इस पूरे मामले पर मुख्य न्यायाधीश हसन ने शीर्ष न्यायालय परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि, ” देश के हालात के बीच सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और निचली अदालतों के न्यायाधीशों की सुरक्षा को देखते हुए इस्तीफा देने का फैसला किया है. वही जब इस्तीफे को लेकर उनसे सवाल किया गया तो, उन्होने कहा है कि, ”ये उनका फैसला है.”बांग्लादेश में राजनीति हलचल बढने पर शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दिया और भारत भाग जाने के बाद 84 साल के नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद युनूस को अंतरिम सरकार का प्रमुख के तौर पर शपथ ग्रहण कराया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More