अफवाह या सच? खोदाई के दौरान निकला खजाना, मौके पर पहुंचे अधिकारी
बांदा जिले में तालाब की खुदाई करते समय खजाना मिलने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि विकास खंड के ग्राम तिलौसा में तालाब की खोदाई के दौरान सौ वर्ष पुरानी कुछ ईट निकली हैं।
जैसे ही ग्रामीण स्तर पर इसकी जानकारी हुई तो उस तालाब को पूरे ग्रामीण घेर लिया और प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर एसडीएम व सीओ ने जांच कर तालाब का काम बंद करा दिया है। साथ ही पुरातत्व विभाग को सूचना दी गई है।
ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार को खोदाई के दौरान खजाना मिला है। अधिकारी खजाना मिलने की बात को अफवाह बता रहे हैं। लघु सिंचाई विभाग के ठेकेदार तारिक अली पंद्रह दिनों से तिलौसा गांव के रइतलवा तालाब की खोदाई करा रहे हैं। तालाब में बीचोंबीच कुछ प्राचीन ईट दिखाई दीं, इसके बाद उन्होंने काम बंद करा दिया।
खजाना मिलने की सूचना से मचा हड़कंप-
ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने रात में खोदाई कराई जिसमें बड़ी मात्रा में खजाना मिला है। इसकी सूचना रात में ही कमासिन थाने को दी गई थी, वहां से दो सिपाही भी मौके पर आए थे।
खजाना मिलने की सूचना पर एसडीएम बबेरू महेंद्र बहादुर, सीओ राजीव प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह व लघु सिचाई विभाग के जेई श्यामलाल पहुंचे और ठेकेदार तारिक अली से पूछताछ की। तालाब के बीच में पुरानी ईट मिलने के कारण प्रशासन ने स्थल की घेराबंदी कर दी है।
उधर, खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की चर्चा क्षेत्र में गर्म रही। ग्रामीणों का दिनभर तालाब किनारे जमावड़ा रहा। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात की गई है।
यह भी पढ़ें: यूपी के बाराबंकी में मिला ‘खजाना’
यह भी पढ़ें: यूपी में मिला हजारों साल पुराना ‘खजाना’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]