Banaras: बीएचयू कर्मी के किशोर पुत्र ने फांसी लगाकर दी जान

केंद्रीय विद्यालय बीएचयू में पढ़ता था निशांत कुमार

0

वाराणसी: चितईपुर थाना क्षेत्र की मनोरथ पूरी कालोनी के लेन नंबर 10 में सोमवार की दोपहर 17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगा कर जान दे दी. घटना के बाद किशोर के परिवार में मातम पसर गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन भाई बहनों में सबसे बडा निशांत कुमार केंद्रीय विद्यालय, बीएचयू में पढ़ता था.

आज दोपहर वह अपने कमरे मैं गया और पंखे के सहारे दुपट्टे से फदा बनाकर झूल गया. किशोर की मां सुषमा सर सुंदरलाल चिकित्सालय में कार्यरत हैं. वहीं उसके पिता जगत देव आईएमएस के डायरेक्टर की गाडी के ड्राइवर हैं.

मां के घर पहुंचने पर हुई घटना की जानकारी

बताते हैं कि निशांत की मां अस्पताल से ड्यूटी करके दोपहर घर पहुंची. उन्होंुने जब बेटे के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई भी जवाब नहीं मिला. झांक कर कमरे में देखा तो निशांत पंखे के सहारे लटक रहा था. आनन फानन उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल अभी तक पता नहीं चल पाया कि निशांत ने किन कारणो से आत्मघाती कदम उठाया.

ALSO READ : ईरान-इजराइल युद्ध के बीच सूडान की अनदेखी त्रासदी

निशांत के पिता जगत देव ने अपने रिश्तेदारों को भी सूचित किया. घटना की सूचना के बाद सर सुंदर लाल चिकित्सालय की इमरजेंसी पहुंचकर जांच पड़ताल और पूछताछ में जुट गई है. फिलहाल इस घटना से परिजन काफी स्तब्ध हैं. वहीं पूछताछ में जगत देव ने बताया कि किसी भी प्रकार से निशांत को ना तो डांटा गया और ना ही फटकार लगाई गई. आईएमएस के डायरेक्टर प्रोफेसर एसएन संखवार भी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More