बनारस: अवैध गैस रीफिलिंग के धंधे का भंडाफोड़, आरोपित फरार

0

वाराणसी: लालपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज के करीब लबे रोड स्थित दो मंजिला मकान में अवैध ढंग से गैस रीफिलिंग का आपूर्ति विभाग व पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। खाद्य अधिकारियों ने छापा मारकर मौके से छह भरे और खाली गैस सिलेंडर के अलावा वजन तौलने वाली इलेक्ट्रानिक मशीन आदि बरामद किया है। इस दौरान अवैध रीफिलिंग का आरोपित शीतल जायसवाल मौके से फरार हो जाने में कामयाब रहा। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है। बताया गया कि शीतल इससे पहले भी अवैध गैस रीफिलिंग में पकड़ा जा चुका है।

Also Read : बीएचयू आईआईटी प्रकरण को लेकर अजय राय पर मुकदमा

 

बताया जाता है कि दो मंजिला भवन में किराये का आवास लेकर रहनेवाला शीतल जायसवाल द्वारा वर्षों से अवैध ढंग से गैस रीफिलिंग का धंधा किया जाता था। क्षेत्रीय लोगों को भी इसकी जानकारी थी। इस सूचना  पर शनिवार को पहुंचे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों ने उसका कमरा खुलवाया। वहां से छह भरे व एक खाली सिलेंडर, गैस रिफलिंग करने वाले उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन मिला जिसे जब्त कर लिया गया। मकान मालिक से गैस रीफिलिंग के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया। मकान में अवैध गैर रीफिलिंग का कार्य वर्षों से चल रहा था उसकी ऊपरी मंजिल पर एक एनजीओ का कार्यालय आदि हैं। यह सुबह 6 से शाम 7 बजे तक खुला रहता है। संस्था में लगभग 250 छोटे बच्चे पढ़ने आते हैं। इसके बावजूद इतने बच्चों की जिंदगी को खतरे में डालकर अवैध गैर रीफिलिंग का काम होता था। क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि गैस रीफिलिंग का कार्य करनेवालो शातिर किस्म का है। इससे पहले कई बार वह गैस रीफिलिंग के आरोप में पकड़ा जा चुका है। एक बार पकड़े जाने के बाद जगह बदलकर काम शुरू कर देता है। आरोपित शीतल जायसवाल की पत्नी ने रेखा ने अधिकारियों के सामने कहाकि अवैध रीफिलिंग का काम होता था। मौके पर पहुचे अधिकारियों में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी भानु प्रताप सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुष्मा पांडेय, पूर्ति निरीक्षक राघवन त्रिपाठी, निरीक्षक सिम्मी जायसवाल, पांडेयपुर चौकी इंचार्ज अरविंद यादव, हेड कांस्टेबल हीरालाल यादव,कांस्टेबल सुनील कुमार रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More