बनारस: बाइक रैली निकाल कर बीजेपी ने दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश
वाराणसी: सरदार वल्लभ भाई पटेल के 148वीं जयंती पर वाराणसी में बीजेपी ने एकता बाइक रैली निकाली. यह रैली मलदहिया से सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा को माल्यार्पण कर शुरू हुई. रैली में बीजेपी नेताओं के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए .
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मलदहिया चौराहे पर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए, जहाँ उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. जिसके पश्चात बाइक पर सवार हजारों कार्यकर्ता व बीजेपी नेताओ ने रैली की शुरुआत की. यह रैली मलदहिया से शुरू हो सिगरा, कैंट, मड़ौली होते हुए रोहनिया स्थित बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय पर समाप्त हुआ.
Also Read : बनारस: बड़ागांव में बैंक के पास दिनदहाड़े चाकू की नोक पर किसान से 55 हजार की लूट
रैली में शामिल कार्यकर्ता अपने हाथों में बीजेपी का झंडा और सरदार पटेल की तस्वीर लिए उत्साह काफी उत्साहित दिखे. रैली में शामिल बीजेपी कार्यकर्ता सरदार पटेल अमर रहे के नारे लगाते रहे. इस मौके पर बीजेपी नेताओ का कहना था कि सरदार पटेल ने देश को एकता का संदेश दिया है, उसी संदेश के अंतर्गत हम देश को एकता में बांध रहे हैं इसलिए यह बाइक रैली निकाली गई है . बता दें कि सरदार पटेल की जयंती में बीजेपी पूरे देश में एकता रैली निकाल रही है. इसी क्रम में वाराणसी में बाइक एकता रैली निकाली गई, जिसमें कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे. इसके अलावा भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिले में विविध आयोजन किए गए। डीएम और पुलिस अधिकारियों ने एकता की शपथ दिलाई.