Ayodhya जानेवाली बसों पर लगाई गई रोक
स्थिति सामान्य होने पर बहाल होगी सुविधाएं
भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लखनऊ से अयोध्या जाने वाली बसों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. दर्शनार्थियों को लखनऊ से अयोध्या ले जाने वाली बसें अगले आदेश तक रद हैं. रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि ऑनलाइन बुकिंग वाले यात्रियों का पैसा वापस किया जाएगा. बसों की यह रोक तभी तक है, जब तक अयोध्या में भीड़ के हालात सामान्य नहीं हो जाते. इसके बाद बस सेवा सामान्य हो जाएगी.
Also Read : Bihar के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न, मोदी सरकार की घोषणा
भारी संख्या में जन्मभूमि के दर्शन को पहुंच रही भीड़
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम भक्तों में जबरदस्त उत्साह है. राम भक्तों की भारी संख्या राम जन्म भूमि के दर्शन के लिए पहुंच रही है और सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने भी नाराजगी जताई है और उन्होंने अयोध्या पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इससे पहले सीएम योगी ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर का हवाई सर्वेक्षण किया.
भ्रामक खबर, फोटो या वीडियो पर न दें ध्यान
गौरतलब है कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अगले दिन मंगलवार को करीब ढाई से तीन लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. इतने ही लोग दर्शन के इंतजार में हैं. वहीं अयोध्या पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही उन अफवाहों का खंडन किया है कि भारी भीड़ के कारण मंदिर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. पुलिस ने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है. रामलला के दर्शन को बंद नहीं किया गया है. इसक साथ ही पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि भ्रामक खबर, फोटो या वीडियो पर ध्यान नहीं दें.