बालाकोट हमले का जिक्र कर घिरे पीएम मोदी, EC ने मांगी रिपोर्ट
चुनाव अभियान के दौरान पुलवामा हमले पर दिये गए बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी दलों के निशाने पर है।
प्रधानमंत्री मोदी पर चुनाव अयोग के उल्लंघन का आरोप है। कांग्रेस ने चुनाव अयोग को पत्र लिखकर इस सिलसिले में शिकायत की है। आयोग ने महाराष्ट्र में चुनाव अधिकारियों से इस पर रिपोर्ट मांगी है।
पीएम मोदी के बयान का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान-
चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान का संज्ञान लिया है जिसमें उन्होंने पहली बार मतदान करने वालों से कहा है कि अपना वोट उन्हें समर्पित करें जिन्होंने बालाकोट हवाई हमले को अंजाम दिया।
चुनाव आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी से जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।
क्या कहा था पीएम मोदी ने?-
महाराष्ट्र के लातूर के औसा में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा थे, ‘क्या आप अपना पहला वोट उन लोगों को समर्पित कर सकते हैं जिन्होंने हवाई हमले किए।’
मोदी ने कहा, ‘मैं पहली बार मतदान करने वालों से कहना चाहता हूं, क्या आपका पहला वोट वीर जवानों को समर्पित हो सकता है जिन्होंने हवाई हमले किए (पाकिस्तान के अंदर)? क्या आपका पहला वोट पुलवामा (आतंकवादी हमले) के शहीदों को समर्पित हो सकता है?’
EC ने मांगी रिपोर्ट-
चुनाव आयोग द्वारा पिछले महीने जारी परामर्श के सिलसिले में यह रिपोर्ट मांगी गई है।
गौरतलब है कि आयोग ने पिछले महीने परामर्श जारी कर राजनीतिक दलों से सशस्त्र बलों की गतिविधियों का चुनावी प्रचार में इस्तेमाल करने से परहेज करने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ : सीएम योगी
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान बनाने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : पीएम मोदी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)