बड़े पर्दे पर आएगी विंग कमांडर अभिनंदन की कहानी, इस एक्टर को मिली मंजूरी
वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान एक ऐसा नाम है जिसने पूरे देश को एक भावना के साथ जोड़ा है और वो भावना है देशभक्ति की भावना। इस शूरवीर की कहानी पर एक फिल्म बनने जा रही है।
दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक की गौरव गाथा पर्दे पर आने वाली है। फिल्म में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा दिखाए गए अदम्य साहस को दर्शाया जाएगा। यह फिल्म अभिनंदन वर्धमान के साहस और हौंसले पर आधारित होगी।
इस एक्टर को मिली मंजूरी—
इस फिल्म के लिए वायुसेना ने बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय को मंजूरी दे दी है। इसी साल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में उनका रोल निभाने वाले विवेक ओबेरॉय ने इस फिल्म के लिए अधिकार ले लिए हैं।
Honoured and humbled 🙏 Jai Hind 🇮🇳#BalakotAirStrike #AbhinandanVarthaman#ProudofIAF @IAF_MCC pic.twitter.com/wsXPoqjbfN
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) August 23, 2019
जल्द शूरू होगी शूटिंग—
बालाकोट एयर स्ट्राइक पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। उससे पहले इसकी कास्ट फाइनल की जाएगी। इस फिल्म के बारे में खुद विवेक ओबेरॉय ने जानकारी दी है।
फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे अभिनंदन पाकिस्तान की सीमा में घुसे और भारत सरकार उन्हें वापस लाने में सफल हुई। यह फिल्म रियल लोकेशंस पर शूट की जाएगी। जम्मू-कश्मीर, आगरा, दिल्ली में इसके सीन फिल्माए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: अभिनंदन को मारने के लिए पाकिस्तान ने रची थी ये साजिश!
यह भी पढ़ें: इमरान खान को सताया डर, कहा – अब PoK में होगा मोदी सरकार का एक्शन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)