बहराइच के बाद सीतापुर में आदमखोर भेड़िये का आतंक, वृद्धा की मौत…
भेड़ियों के हमले से चार बच्चे घायल
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक अभी ख़त्म ही नहीं हुआ कि अब खबर आ रही है कि सीतापुर में भी भेड़ियों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है. बहराइच जिले में अभी दो आदमखोर भेड़ियों की तलाश में वन विभाग की 12 टीमें लगी हुई हैं. वहीं सीतापुर में एक ही रात में भेड़िये ने कई लोगों पर हमला किया जिसमें चलते एक वृद्धा की जान चली गई है. भेड़ियों के हमले से चार बच्चे घायल हैं.
लोगों में दहशत का माहौल…
बता दें कि भेड़ियों के आतंक से लोगों में दहशत इस प्रकार है कि वे घरों से लाठी और डंडे लेकर झुण्ड में बाहर निकल रहे हैं. खासकर बच्चों और जानवरों को घरों में कैद कर दिया गया है लेकिन इसके बाद भी वन विभाग इन सबसे अनजान बना हुआ है. दरअसल, भेड़ियों ने 80 वर्षीया महिला को अपना शिकार बनाया. बताया जा रहा है कि सैफुल्ला नाम की महिला पर भेड़ियों ने उस वक्त हमला किया जब वह शौच के लिए गई थीं जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
ALSO READ: शर्मनाक ! गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में हिडेन कैमरा, छात्राओं ने शुरू किया प्रदर्शन …
एक ही रात में 6 लोगों पर हमला…
बता दें कि, बहराइच में वन विभाग अब तक कुल 4 भेड़ियों को पकड़ चुका है लेकिन इससे समस्या कम नहीं हुई है. सीतापुर में एक ही रात में भेड़ियों ने 6 लोगों पर हमला बोला. ग्रामीणों का कहना है कि एक भेड़िया अकेले 6 लोगों पर हमला नहीं कर सकता है. निश्चित तौर पर भेड़ियों की संख्या ज्यादा है और यह सभी झुण्ड में आते हैं.
ALSO READ: सावधान! रिपोर्ट में खुलासा…भविष्य में पुरुष विहीन होगी धरती?…