Baba Siddique Resigns: महाराष्ट्र कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

बाबा सिद्दीकी ने पार्टी से दिया इस्तीफा

0

Baba Siddique Resigns:  राजनीति के मुश्किल दौर से गुजर रही कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव से पहले कई दिग्गज नेताओं की दगा का सामना करना पड़ रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के तकरीबन 11 से 12 ऐसे बड़े नेता है जो कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें से कुछ ने अन्य पार्टियों का दामन थामा तो, कुछ ने खुद का नया आशियाना बना लिया है. इसकी कड़ी में महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

इस बात का ऐलान उन्होने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से किया है. इस्तीफा का ऐलान करते हुए लिखा है कि, ”मैं एक युवा किशोर के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ और यह 48 वर्षों तक चलने वाली एक महत्वपूर्ण यात्रा रही है. आज मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (INC) की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं. ऐसा बहुत कुछ है जिसे मैं व्यक्त करना चाहता हूं, लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि कुछ चीजें अनकही ही रह जाएं तो बेहतर है. मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं.”

अपनी इफ्तार पार्टी के लिए जाने जाते हैं बाबा

महाराष्ट्र कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी को उनकी इफ्तार पार्टी के लिए जाना जाता है. बताते हैं कि, साल में एक बार बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी का नाम चर्चा में रहता है. खासकर उनकी बड़ी इफ्तार पार्टियों, जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान सहित अन्य प्रसिद्ध अभिनेता शामिल होते रहे हैं. बाबा सिद्दीकी को फिल्म और टेलीविजन उद्योग के प्रमुख सितारों को एक छत के नीचे लाने के लिए भी जाना जाता है.

एनसीपी में शामिल हो सकते हैं बाबा

लोकसभा चुनाव से पहले बाबा का पार्टी से अलग हो जाना कांग्रेस पार्टी की बड़ी क्षति के रूप में देखी जा रही है, क्योंकि हाल ही में मिलिंद देवड़ा ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में चुनाव से पहले दो बड़ी नेताओं का पार्टी से चले जाना पार्टी पर बुरा असर डाल सकता है. आपको बता दें कि, बाबा सिद्दीकी पूर्व में मुंबई की बांद्रा ईस्ट सीट से विधायक रह चुके हैं. वहीं उनके इस्तीफा के बाद मीडिया में चर्चा है कि वे अजित पवार की एनसीपी में शामिल हो सकते हैं.

Also Read: RBI Policy: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 6.5% ही रहेगी ब्याज दर

टूटती कांग्रेस, अब तक इतने नेता दे चुके इस्तीफा

बाबा सिद्दीका के इस्तीफे ने भले ही कांग्रेस को बड़ा झटका दिया हो, लेकिन वे कोई पहले नेता नहीं है जिन्होंने इस पार्टी से इस्तीफा दिया है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले दिग्गज नेताओं की लिस्ट काफी लंबी है. इस लिस्ट में बाबा सिद्दीकी के अलावा मिलिंद देवड़ा, कपिल सिब्बल, गुलाब नबी आजाद, हार्दिक पटेल, अश्विनी कुमार, सुनील जाखड़, आर पी एन सिंह , ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, अल्पेश ठाकोर, अनिल एंटनी जैसे दिग्गज नेता शामिल है.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More