RBI Policy: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 6.5% ही रहेगी ब्याज दर

0

RBI Policy: केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति ने एक बार फिर से रेपो रेट या नीतिगत ब्याज दर में कोई बदलाव न करने का फैसला लिया है. रेपो रेट लगातार छठी बार 6.5% पर बना रहेगा. इसको लेकर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि, ”वैश्विक आर्थिक परिदृश्य से मिले-जुले संकेत ही मिल रहे हैं.

भारतीय अर्थव्यवस्था ने आउटपरफॉर्म किया है. महंगाई नीचे आती दिख रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार की बैठक में विस्तार से चर्चा हुई है. कमेटी ने ये फैसला लिया है कि रेपो रेट को अभी 6.5% पर ही स्थिर रखा जाएगा. 6 में से 5 सदस्यों ने इस पक्ष में फैसला दिया.”

” 4% तक कम होगी महंगाई दर ”

इसके आगे गवर्नर शक्तिदास ने कहा है कि, ” Monetary Policy Committee (MPC) अकोमेडिटिव रुख वापस लेने के पक्ष में है. ग्लोबल इकोनॉमी में रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं. इसके साथ ही खाद्य कीमतों में अनिश्चितता का महंगाई दर पर भी असर दिख रहा है. एमपीसी का ये लक्ष्य है कि महंगाई दर को 4% के नीचे लाया जाए. साथ ही 2024 में महंगाई दर के और नीचे आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा है कि वित्त वर्ष 2024-25 में रियल GDP ग्रोथ 7% पर रहने का अनुमान है.

Also Read: Paytm Ban: पेटीएम की डूबती नैय्या में तैर गए ये एप

अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक लिया ये फैसला

फरवरी 2023 में आरबीआई ने पहले रेपो रेट में बदलाव किया था. बता दें कि केंद्रीय रिजर्व बैंक ने मई 2020 से फरवरी 2023 तक लगातार नीतिगत ब्याज दरों में बदलाव किया था. इसके बाद से इसे यथावत रखने का निर्णय लिया गया है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक (US Fed) की मौद्रिक नीति की घोषणा कुछ दिनों बाद हुई है. उसने इसमें बेंचमार्क ब्याज दरों को 5.25 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. साथ ही दरों को बदलने की कोई जल्दी नहीं है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने इस साल मार्च से ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत करने का पूर्वानुमान बाजार ने लगाया था.

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More