Paytm Ban: पेटीएम की डूबती नैय्या में तैर गए ये एप

0

Paytm Ban: आरबीआई ने पिछले हफ्ते पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगाए जाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक FASTag, वॉलेट और कस्टमर अकाउंट में भुगतान या टॉप-अप नहीं कर पाएंगे. वहीं बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट्स पर लगाई गई रोक ने दूसरे ऐप्स को बेहतर बना दिया है. मनी कंट्रोल ने बताया कि, आरबीआई के आदेश के बाद पेटीएम के कॉम्पिटिटर ऐप्स तेजी से डाउनलोड हो रहे हैं. इसमें PhonePe, Google Pay और NPCI का BHIM ऐप भी इस सूची में शामिल हैं.

PhonePe डाउनलोड करने पर इतने प्रतिशत का होगा इजाफा

Appfigures, App Intelligence Firm ने फोन-पे ऐप डाउनलोड में साप्ताहिक आधार पर 45% का इजाफा देखा है. 3 फरवरी को इस ऐप का डाउनलोड 2.79 लाख था. 29 जनवरी को 1.92 लाख फोनपे ऐप डाउनलोड किए गए थे. 24 जनवरी से 27 जनवरी के बीच फोनपे पर 8.4 लाख डाउनलोड हुए थे. वहीं, 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच RBI के आदेश से डाउनलोड 10.4 लाख पहुंच गए.

BHIM ऐप के डाउनलोग पर 50 प्रतिशत का होगा इजाफा

सप्ताह-दर-सप्ताह नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI)के BHIM ऐप में ऐप डाउनलोड में 21.5% की ग्रोथ हुई है. 27 जनवरी को 1.11 लाख डाउनलोड से 3 फरवरी को 1.35 लाख डाउनलोड हो गए थे. 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच BHIM ऐप के डाउनलोड में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. पिछले सप्ताह 3.97 लाख से 3 फरवरी के वीकेंड में 5.93 लाख तक हो गयी है.

गूगल पे को हुआ इतना फायदा

Google Pay के डाउनलोडों में सप्ताह-दर-सप्ताह कमी आई है. 27 जनवरी को यह 1.04 लाख था, लेकिन 3 फरवरी को 1.09 लाख हो गया. RBI के निर्णय के बाद चार दिनों में Google Pay के डाउनलोड 8.4% बढे. 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच, इस ऐंड्रॉयड ऐप का डाउनलोड 3.64 लाख था, जबकि पिछले सप्ताह 3.95 लाख था.

Also Read: Samsung के यूजर्स को लगा बड़ा झटका

घट रही पेटीएम यूजर्स की संख्या

पेटीएम ऐप के ऐंड्रॉयड डाउनलोड में भारी गिरावट आई है, जबकि पेटीएम के कॉम्पिटिटर ऐप्स के डाउनलोड में तेजी आई है. 27 जनवरी को पेटीएम ऐप को 90,039 डाउनलोड मिले थे, लेकिन 3 फरवरी को डाउनलोड 68,391 हुए. साथ ही, इसकी रैंकिंग गूगल प्ले स्टोर पर फ्री ऐप्स की श्रेणी में 18 से 40 हो गई है.

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More