Baahubali MLA विजय मिश्र की 11.07 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इलाहाबाद उप-जोनल कार्यालय ने की कार्रवाई, जांच जारी

0

प्रवर्तन निदेशालय (ED) इलाहाबाद उप-जोनल कार्यालय ने रुपये की 11.07 करोड़ की अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से attached किया है. यूपी के भदोही निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनकी पत्नी रामलली के पास 11.07 करोड़ रुपये का लाभकारी स्वामित्व है. रामलली मिश्रा यूपी विधान परिषद की पूर्व एमएलसी, धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत कुर्क की गई संपत्ति वाणिज्यिक प्रकृति की है और जसोला नई दिल्ली में स्थित है.

Also Read : PMVVY: गर्भवती महिलाओं के खाते में भेजे 31 करोड़ रूपये

ईडी ने सतर्कता विभाग द्वारा प्रयागराज के हंडिया थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की. पूर्व विधायक विजय मिश्रा उनकी पत्नी के खिलाफ पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दिनांक 14 और 26 जुलाई 2023 को आरोप पत्र दायर किया गया था. रामलली मिश्रा पर चल और अचल संपत्ति के रूप में अनुपातहीन संपत्ति जमा करने का आरोप है. लोक सेवक के रूप में काम करते हुए 36.07 करोड़ रूपये की संपत्ति वर्ष 2010 में परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और कागजी कंपनियों के संयुक्त नाम से कई कागजी संस्थाओं के माध्यम से धन की लेयरिंग और लॉन्ड्रिंग के तहत खरीदी गई थी. ईडी की जांच में पता चला कि विजय मिश्रा भदोही का हिस्ट्रीशीटर रहा है और उसका माफिया गैंग है. विजय मिश्रा पिछले 4 दशकों से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं और उसके खिलाफ धोखाधड़ी, हत्या आदि से सम्बंधित गंभीर अपराधों के लिए 73 एफआईआर दर्ज हैं. इडी इस मामले में अभी और जांच कर रही है.

दो दिन पहले पुलिस ने प्रयागराज में कुर्क की थी 17 करोड़ की सम्पत्ति

गौरतलब है कि भदोही के बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र और उनके परिवारवालों पर कानूनी शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा है. भदोही पुलिस ने पिछले मंगलवार को प्रयागराज में विजय मिश्र के परिवार की दो संपत्तियों को कुर्क किया था. कुर्क की गई दोनों संपत्तियों की कीमत 17 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है. भदोही पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही गैंगस्टर एक्ट के तहत की थी. पुलिस ने मौके पर डुगडुगी बजवाकर कुर्की की मुनादी कराई थी. विजय मिश्र की कुर्क की गई सम्पतियों में एक अल्लापुर इलाके के बाघंबरी हाउसिंग स्कीम में है. विजय मिश्र की बेटी सीमा मिश्रा और दामाद हरिशंकर मिश्र के नाम पर दो मंजिला मकान है. पहली संपत्ति की कीमत पंद्रह करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है. टैगोर टाउन में विजय मिश्र के परिवार की दूसरी संपत्ति है. भतीजे मनीष मिश्रा की पत्नी बिंदु मिश्रा के नाम मकान की अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान है. पुलिस ने दोनों मकानों पर पोस्टर भी चस्पा किया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More