बेटे-पत्नी के साथ सीतापुर जेल शिफ्ट किए गए आजम खान

आजम खान

रामपुर में जालसाजी के मामले में आत्मसमर्पण करने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को गुरुवार की सुबह सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया है। उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को भी सीतापुर जेल में भेज दिया गया है।

आजम खान परिवार को रामपुर जेल से गुरुवार तड़के 4.30 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच सीतापुर रोड लाया गया। सूत्रों के अनुसार, रामपुर में राजनेताओं के समर्थकों द्वारा प्रदर्शन को लेकर बनाई जा रही योजना की जानकारी मिली है। इसके मद्देनजर उन्हें सीतापुर जेल शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया।

आजम खान परिवार ने किया आत्मसमर्पण-

एक अधिकारी ने कहा, ‘सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गुरुवार को रामपुर आने की संभावना थी, ऐसे में वहां कानून व्यवस्था बाधित होती।’

इससे पहले खान परिवार को बरेली में स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें सीतापुर लाया गया।

गौरतलब है कि अब्दुल्ला आजम के दो जन्म-प्रमाण पत्र के जालसाजी मामले में गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे ने आत्मसमपर्ण कर दिया था।

मालूम हो कि आजम खान पर 88 केस दर्ज हैं। योगी सरकार उन्हें भू-माफिया भी घोषित कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: आजम खान को सपरिवार रामपुर कोर्ट ने 3 दिन के लिए भेजा जेल

यह भी पढ़ें: आजम खान को बड़ा झटका, बेटे अब्दुल्ला की विधायकी रद्द

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)