महिलाओं से अभद्रता करने पर आजम खां को एएमयू ने किया ‘बाहर’
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम खां पर एक के बाद एक मुसीबतें आ रहीं हैं। जमीन कब्जाने और सरकारी किताबों की चोरी समेत कई आपराधिक मामलों में आज़म खां पर मुकदमे चल रहे हैं। लेकिन बता दें कि आजम खां से विवादों का नाता राजनीति में आने से पहले का है। एक दौर वह भी था, जब पढ़ाई के दौरान आजम खां को यूनिवर्सिटी से रेस्टीकेट कर दिया गया था।
महिला डॉक्टर्स से अभद्रता के मामले में रेस्टीकेट हो चुके आजम:
दरअसल, आजम खां जब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ते थे, उस दौरान उनको महिला डॉक्टर्स से अभद्रता करने पर कॉलेज से निकाल दिया गया था। मामला 1975 का है। उस दौरान आजम एएमयू से एलएलएम की पढ़ाई कर रहे थे।
Read Also: योगी सरकार के खिलाफ धरना दे रहे सपाइयों पर जमकर बरसाई गयीं लाठियां
इंतजामिया ने आजम खान को एक साल के लिए रेस्टीकेट किया था। 1975 में इमरजेंसी के दौरान भी आजम खान जेल गए थे। वीमेंस कॉलेज में दिल्ली से आई टीम से भी अभद्रता करने का उन पर आरोप लगा था। गौरतलब है कि 1975 में आजम खान एएमयू छात्र संघ के सचिव थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)