पीएम की अधिकारियों को हिदायत, आयुष्मान भारत योजना में न हो कोई फ्रॉड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत इंश्योरेंस योजना कुछ ही दिन में लॉन्च (launched) होनेवाली है। लॉन्च से पहले पीएम ने अधिकारियों को योजना को सफल बनाने और किसी तरह की गलती न हो इसका ख्याल रखने के लिए ताकीद की है।

पहला फेज 15 अगस्त को लॉन्च होगा

2019 के चुनावों को देखते हुए पीएम किसी तरह की कोताही नहीं चाहते हैं क्योंकि चुनाव में इसे बड़ा मुद्दा बनाया जा सकता है। आयुष्मान भारत नैशनल हेल्थ प्रॉटेक्शन स्कीम (एनएचपीसी) जिसे अक्सर ‘ मोदीकेयर ‘ भी कहा जाता है का पहला फेज 15 अगस्त को लॉन्च होगा। 15 अगस्त को फर्स्ट फेज लॉन्च होगा जिसकी लास्ट डेट गांधी जयंती 2 अक्टूबर के दिन रखी गई है।

Also Read : यूपी में बारिश का कहर जारी, पानी में डूबा अमौसी एयरपोर्ट

पहले फेज में 12 राज्यों में यह योजना लॉन्च होगी। योजना की तैयारी से संबंधित एक हाई लेवल मीटिंग पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ की। पीएम ने किसी भी तरह के फ्रॉड और अयोग्य लोगों तक स्कीम पहुंचने से रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी। पीएम ने खास तौर पर कहा कि जल्द ही चुनाव हैं और ऐसे वक्त में छोटी से छोटी चूक भी बड़ा मुद्दा बन सकती है इसलिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है।

परिवारों को सालाना 5 लाख तक का हेल्थ कवर मिलेगा

बता दें कि मोदीकेयर का उद्देश्य 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने का है। सामाजिक-आर्थिक स्थिति और जातीय आंकड़ों के आधार पर इनमें से 10.74 करोड़ लोग वंचित समुदाय के हैं। मोदीकेयर के तहत ऐसे सभी परिवारों को सालाना 5 लाख तक का हेल्थ कवर मिलेगा। पहले फेज में छत्तीसगढ़, असम, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नगालैंड, आंध्र प्रदेश, गुजरात और ज्यादातर संघशासित प्रदेश हैं।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Ayushman Bharatlaunchednarendra modiPrime Ministerआयुष्मान भारत इंश्योरेंस योजनानैशनल हेल्थ प्रॉटेक्शन स्कीमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीलॉन्च
Comments (0)
Add Comment