Ira-Nupur Wedding : आज शादी के बंधन में बंधेंगी आमिर की लाडली आइरा खान
जानें कौन हैं वह खुशनसीब और क्या करते हैं ?
Ira-Nupur Wedding : आए दिन अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आने वाली बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की लाडली आइरा खान आज शादी के बंधन में बंधने जा रही है. आमिर खान की बेटी आइरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रहे नूपुर शिखरे के साथ सात फेरे लेकर आज अपनी नई जिंदगी में कदम रखेंगी. आपको बता दें कि, आइरा खान आमिर खान की पहली पत्नी रीना की बेटी हैं. आइरा बीते कई सालों से नुपूर को डेट करती आ रही थी और आज उन्हीं के साथ नई जिन्दगी की शुरूआत भी करने जा रही हैं.
ऐसें में खान परिवार जश्न के माहौल में डूबा नजर आ रहा है और नुपूर की स्वागत की तैयारियों में लगा हुआ है. ऐसे में आमिर खान के फैंस के मन उठने वाला सवाल यह है कि, आखिर आमिर खान के दामाद है कौन हैं और करते क्या हैं ?
कौन हैं नुपूर शिखरे ?
View this post on Instagram
आमिर खान के होने वाले दामाद नूपुर शिखरे बॉलीवुड के जाने माने फिटनेस ट्रेनर हैं. वह बॉलीवुड के कई स्टार्स को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं. वह आइरा खान के भी ट्रेनर रहे हैं. इस कपल को अपनी फिटनेस जर्नी के दौरान प्यार हो गया और तब से वे एक साथ ही हैं. साल 2022 में लॉकडाउन के दौरान दोनों ने सगाई की थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नूपुर शिखरे ने आमिर खान को भी ट्रेनिंग दी है. इस जोडे ने अपने फिटनेस सेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर भी कई बार साझा किए है. आइरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए से अपने प्यार का इजहार किया है. वैसे आमिर खान के अलावा नूपुर शिखरे, सुष्मिता सेन के भी ट्रेनर रह चुके हैं.
पुणे के रहने वाले हैं नूपुर शिखरें ..
17 अक्टूबर 1985 को पुणे में नूपुर शिखिरे का जन्म हुआ था. उन्होंने मुंबई के आर.ए.पोडार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड एक्नॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है. वह एक हिंदू फैमिली से आते हैं. उनकी मां प्रीतम शिखरे एक डांस टीचर है . वहीं 35 वर्षीय नुपूर शिखरे के यदि प्रोफेशनल लाइफ पर नजर डाले तो वह एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं और पिछले कुछ समय से आमिर खान की बेटी और अपनी गर्लफ्रेंड आइरा खान को ट्रेनिंग दे रहे हैं. दोनों साल 2020 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे संग खूब फोटोज और वीडियो शेयर करते हैं. दोनों ने दुनिया की नजरों से अपने रिश्ते को कभी नहीं छिपाया, यहां तक कि आइरा की पार्टियों में नुपूर अक्सर साथ ही रहते हैं.
View this post on Instagram
फिटनेस ट्रेनिंग के अलावा यदि नुपूर की बात करें तो वह स्टेट लेवल के टेनिस खिलाड़ी भी रह चुके हैं. यदि वह फिटनेस में अपना कैरियर नहीं बनाते तो शायद वे टेनिस खिलाड़ी होते. दूसरी ओर उनकी फिटनेस और कद काठी इतनी जबरदस्त है कि उन्होंने फिटनेस को ही अपना कैरियर बनाने का फैसला कर लिया. ये फैसला काफी शानदार निकला और आज नुपूर जाने माने सेलेब फिटनेस ट्रेनर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं.
View this post on Instagram
Also Read : Jr NTR Escapes Earthquake : जापान के भूकंप से बचे जूनियर एनटीआर, जानें कैसी है हालत ?
ऐसे हुई आइरा और नुपूर के प्यार की शुरूआत
View this post on Instagram
जिस तरह हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि नुपूर सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं. वह आमिर खान के भी फिटनेस ट्रेनर रहे हैं और इसी के चलते नुपूर की आइरा से पहली मुलाकात भी अपने काम के दौरान ही हुई थी. नुपूर के पास फिटनेस ट्रेनिंग के लिए पहुंची आइरा खान पहली ही मुलाकात में एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. फिर शुरू हुआ दोनों के बीच प्यार के परवान चढने का सिलसिला , जो आज शादी तक आ पहुंचा है. हालांकि इन दोनों ने साल 2020 में ही सगाई कर ली थी लेकिन कोरोना रोकथाम के चलते शादी नहीं कर पाए थे.