Ayodhya: UPSSF ने पेश की कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी की मिसाल

दस्तावेज के आधार पर महिला श्रद्धालु से किया संपर्क 

0

Ayodhya: अयोध्या में बने राम मंदिर( RAM MANDIR )  में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामभक्तों में रामलला के दर्शन के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है. वही देश के अलग -अलग राज्यों से आए भक्तों को रामलला दर्शन दे रहे है. लेकिन इसी बीच राम लला के दर्शन के लिए कांचीपुरम तमिलनाडु ( TAMILNADU) से आई महिला श्रद्धालु जानकी वांबू उम्र लगभग 80 वर्ष का पैसा कीमती वस्तु एवम् महत्वपूर्ण दस्तावेज से भरा लेडीज पर्स छूट गया.निरीक्षण प्रभारी उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल ( UPSSF )के निरीक्षक मानवेंद्र पाठक के पहुंचने पर विशेष सुरक्षा बल के उप निरीक्षक ओम कार त्रिपाठी द्वारा एक लावारिश पर्स मिलने की सूचना दी गई.

श्री राम जन्म भूमि सुरक्षा डयूटी में वहा पहले से मौजूद अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल एल वी एंटोनी देव कुमार के संज्ञान में आने पर उनके निर्देशन में निरीक्षक मानवेंद्र पाठक ने अपनी कर्तव्यपरायणता और व्यक्तिगत सूझ बूझ का परिचय देते हुए बैग की जांच की.

बैग में प्राप्त दस्तावेज के आधार पर महिला श्रद्धालु से किया संपर्क 

आपको बता दें कि मानवेंद्र पाठक ने अपनी कर्तव्यपरायणता और व्यक्तिगत सूझ बूझ का परिचय देते हुए बैग को कब्जे में लेकर जाँच की और बैग से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार उन्होंने महिला से संपर्क किया और उन्हें बैग वापस किया. बताया जा रहा है कि  लावारिस बैग मिलने की सूचना अरजेबी कंट्रोल रूम में भी दी गई. पर्स में करीब 66 हजार रुपया व महत्वपूर्ण दस्तावेज थे महिला श्रद्धालु द्वारा उस बैग को अपने पुत्र के मित्र श्री निवास को देने की बात कही गई महिला श्रद्धालु से श्री निवास की पहचान करने के बाद वह बैग श्री निवास को वापस कर दिया गया.

National Voters Day: मतदान करने की दिलाई शपथ

महिला ने यूपी पुलिस का जताया आभार-

उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (UPSSF) के निरीक्षक मानवेंद्र पाठक को महिला श्रद्धालु धन्यवाद बोली जो यह दर्शाता है की माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सौंपे गए कार्यों का कुशल निर्वहन उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल द्वारा किया जा रहा जिसकी सराहना अपर पुलिस महानिदेशक एल वी एंटनी देव कुमार उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल द्वारा किया गया.

यह सूचना मीडिया सेल प्रभारी विवेक श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय लखनऊ द्वारा दी गयी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More