Ayodhya: विधानसभा अध्यक्ष और सीएम योगी के साथ विधायकों ने किये रामलला के दर्शन
अयोध्या ( AYODHYA) में रामलला ( RAMLAL) की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी 9 CM YOGI) आदित्यनाथ ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों और विधायकों के साथ रामलला के दर्शन किए. विधायकों में बीजेपी के अलावा कांग्रेस, निर्दलीय और RLD के विधायक शामिल रहे हैं. सभी विधायक 12 बजे अयोध्या पहुंचे और उसके बाद रामलला के दर्शन किए.
सतीश महाना ने जाहिर की उत्सुकता
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना 9 SATISH MAHANA) ने कहाकि बहुत भावुक हूं क्योंकि मैं जब इस स्थान पर आया था तो यहां एक ढ़ांचा खड़ा था, जो 6 दिसंबर को हमारे सामने टूटा था. मैं उस समय यहां पर आया था जब 1990 में यहां गोली चली थी और चबूतरे का निर्माण हुआ था. आज भगवान के प्रत्यक्ष रूप से दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
काफिले में शामिल रहे यह विधायक
रामलला के दर्शन के लिए विधानसभा अध्यक्ष की मौजूदगी में यूपी के सभी विधायक दर्शन के लिए गए. इस काफिले के साथ आरएलडी के 9 विधायक, निषाद पार्टी के सभी 11, सुभासपा के 6 और अपना दल एस के सभी 6 विधायक रहे. इनके साथ यूपी कांग्रेस के विधायक भी मौजूद रहे.
राजनीति करने वाले विपक्ष के लोग
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहाकि विपक्ष में सभी तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले लोग हैं. चाहे कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी. समाजवादी पार्टी को विरासत में इनके पुरखों ने सनातन धर्म का विरोध दिया है. जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलवाने का काम किया है वो किस मुंह से यहां आएंगे, इसलिए उन्होंने (सपा) विरोध किया.
Agra में मां और बेटे की हत्या के बाद व्यापारी ने लगा ली फांसी
सपा विधायक नहीं हुए शामिल
रामलला के दर्शन के लिए जहां सभी दल के विधायक गए वहीं, समाजवादी पार्टी के विधायक शामिल नहीं हुए. प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह भी शामिल हुए