Agra में मां और बेटे की हत्या के बाद व्यापारी ने लगा ली फांसी
कर्ज से परेशान था व्यापारी, पहले मां और बेटे को जहर देकर मारा फिर खुद चुनी ली मौत
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. संदिग्ध हालत में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका जताई है. व्यापारी का शव घर में फंदे पर लटका मिला है, जबकि उसके 12 साल के बेटे और मां कमरे में मृत मिली हैं. वारादात की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घर में एक साथ तीन लाशें ऐसी हालत में मिलीं कि पुलिस भी हैरान रह गई. जांच में पुलिस को घटना के महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. इस आधार पर पुलिस का कहना है कि व्यापारी ने कर्ज के दबाव के चलते आत्मघाती कदम उठाया है.
Also Read : अनुशासनहीनता में आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से निष्कासित
व्यापारी की पत्नी गई थी खाटू श्याम के दर्शन करने, नौकरानी ने देखा
न्यू आगरा थाना के लॉयर्स कॉलोनी के तरुण चौहान उर्फ जॉली का पाइप का कारोबार है. उसकी पत्नी रजनी खाटू श्याम दर्शन के लिए गई हुई थी. घर में जॉली के अलावा उसकी बुजुर्ग मां ब्रजेश देवी और 12 साल का बेटा कुशाग्र चौहान था. शनिवार की सुबह रोज की तरह जब उसके घर पर नौकरानी काम करने पहुंची तो उसने जॉली का शव फांसी के फंदेसे लटकता देखा. यह देख नौकरानी की चीख निकल गई. उसने बेटा कुशाग्र और माता बृजेश देवी का आवाज लगाई. लेकिन कोई प्रतिक्रिया नही हुई. तब नौकरानी बदहवासों की तरह कमरे की ओर भागी तो वहां कुशाग्र और बुजुर्ग ब्रजेश देवी की लाशें पड़ी हुई थीं. इसके बाद तो नौकरानी शोर मचाने लगी. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जिसने भी तीनों लाशें देखीं वह आवाक रह गया. इसके बाद पुलिस और व्यापारी जाली की पत्नी को फोन कर सूचना दी गई.
फोन में मिला व्यापारी का वीडियो
कुछ देर के बाद पुलिस, फोरेंसिक टीम, डाग स्क्वायड पहुंचा. पुलिस ने मौके की जांच की. मौके से मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आशंका जताई कि बुजुर्ग महिला और बेटे को जहर देकर मारा गया. इसके बाद व्यापारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मौके से व्यापारी का मोबाइल मिला. उसमें एक वीडियो में व्यापारी कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि उसे व्यापार में करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है और वह कर्ज से परेशान है. इसलिए उसने सबको मार दिया है. जॉली के पिता मान सिंह अधिवक्ता थे. उनका निधन हो चुका है.