राम मंदिर भूमि पूजन पर छाया कोरोना का काला साया, एक और पुजारी कोरोना पॉजिटिव
अयोध्या में रामजन्मभूमि स्थल पर राम मंदिर के निर्माण के पहले भूमि पूजन हो रही है
कोरोना का कहर अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन पर भी देखने को मिल रहा है। यहां एक और पुजारी के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबर आई है।
सोमवार को रामलला के सहायक पुजारी प्रेम कुमार तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ.घनश्याम सिंह ने की है। इससे पहले शुक्रवार को एक सहायक पुजारी प्रदीप दास और राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात 14 पुलिस वाले कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
175 लोगों को भेजा गया निमंत्रण पत्र-
अयोध्या में रामजन्मभूमि स्थल पर राम मंदिर के निर्माण के पहले भूमि पूजन हो रही है। इसके शिलान्यास के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। मंदिर की जिम्मेदारी देख रहे रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने बताया था कि इस कार्यक्रम में कुल 175 लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है, जिनमें 135 संत है।
अयोध्या में पहले ही धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो चुका है। सोमवार को यहां भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद भगवान राम और मां सीता के राजवंश के देवी-देवता पूजे जाएंगे। मंगलवार को यहां हनुमानगढ़ी मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा भी होनी है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: राम जन्मभूमि के पुजारी समेत 14 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: काशी के दीयों से जगमग होगी राम की नगरी अयोध्या, भूमि पूजन के लिए कुम्हारों को मिला बड़ा ऑर्डर
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]