Ayodhya Airport : इंडिगो के बाद अब ये एयरलाइन अयोध्या से भरेगी उड़ान

0

Ayodhya Airport : शुक्रवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में बताया है कि, ‘ 17 जनवरी से अयोध्या को बेंगलुरु और कोलकाता से जोड़ने वाली सीधी उड़ान शुरू कर दी जाएगी, इस महीने की शुरुआत में एयरलाइन ने अयोध्या और दिल्ली के बीच सीधी उड़ान की घोषणा की थी.’ एयर लाइन का कहना है कि,’बेंगलुरु-अयोध्या और कोलकाता-अयोध्या मार्गों पर उड़ानें 17 जनवरी को शुरू की जाएंगी. वाहक शनिवार को महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम के उद्घाटन के साथ-साथ अयोध्या और दिल्ली के बीच अपनी उद्घाटन उड़ानें संचालित करेगा.’

वाणिज्यिक अधिकारी ने दी ये जानकारी

आज पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है, इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अंकुर गर्ग ने कहा कि, हमारे नेटवर्क में महत्वपूर्ण केंद्रों के रूप में बेंगलुरु और कोलकाता अयोध्या के प्रवेश द्वार के रूप में काम करेंगे, जो दक्षिण भारत और पूर्वी भारत के तीर्थयात्रियों को सुविधाजनक वन-स्टॉप यात्रा कार्यक्रम प्रदान करेंगे.’ वही इसको लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि, ‘अयोध्या हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा, जिसे दूसरे चरण में समग्र क्षेत्र में वृद्धि और रनवे की लंबाई बढ़ाकर बड़े पैमाने पर विस्तारित किया जाएगा’

अयोध्या से मुंबई की होगी सीधी उड़ान

इंडिगो ने 15 जनवरी से मुंबई और अयोध्या में सीधी कनेक्टिविटी की घोषणा की है, इसके साथ ही दिन में अयोध्या से मुंबई की उड़ान सवा तीन बजे होगी, वही शाम को पांच बजकर चालीस मिनट पर मुंबई पहुंच जाऐगी. 15 जनवरी के लिए किराया चार हजार पांच सौ 99 रुपए है, यह यात्रा २ घंटे २५ मिनट की होगी.

Also Read : Garlic Price: लहसुन की कीमतों ने छुआ आसमान

दिल्ली व अहमदाबाद के बीच उड़ान की पहले हो चुकी है घोषणा

इंडिगो ने अयोध्या में जल्द ही शुरू होने वाले मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दिल्ली से परिचालन की घोषणा की थी, 6 जनवरी 2024 से दिल्ली से अयोध्या और 11 जनवरी 2024 से अहमदाबाद से अयोध्या तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू होगा. इंडिगो के वैश्विक बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ने बताया है कि, ‘ हम दिल्ली और अहमदाबाद के अलावा, अयोध्या और मुंबई के बीच सीधी कनेक्टिविटी यात्रा, पर्यटन और व्यापार को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देंगे.’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More