अक्षय तृतीया आज, भूल से भी न करें ये काम

0
वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया और कुछ जगहों पर आखा तीज भी कहा जाता है। इस बार अक्षय तृतीया 14 मई शुक्रवार को है। हिंदू पंचांग में अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त और साल के सबसे शुभ दिनों में से एक के तौर पर देखा जाता है। इस दिन किसी भी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य करने के लिए पंचांग देखने की जरूरत नहीं होती। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना भी की जाती है जिससे साल भर धन की देवी का आशीर्वाद बना रहता है।
भूल से भी न करें ये काम

हालांकि कुछ काम ऐसे भी हैं जिन्हें अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। अक्षय तृतीया से एक दिन पहले ही हम आपको कुछ ऐसे काम के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अगर आपने अक्षय तृतीया के दिन किया तो देवी लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाएंगी और धन संपत्ति का नुकसान हो सकता है।

घर में नहीं होनी चाहिए गंदगी

ऐसी मान्यता है कि जिस घर में गंदगी होती है वहां पर माता लक्ष्मी का वास कभी नहीं होता क्योंकि देवी लक्ष्मी को साफ सफाई बेहद पसंद है। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन घर की सफाई का विशेष ध्यान रखें। पूजा स्थल की भी साफ सफाई करनी बेहद जरूरी है। साथ ही पूजा के दौरान भी स्वच्छता और शुद्धता का ध्यान रखें।

भूल से भी न करें क्लेश

जहां तक संभव हो अक्षय तृतीया के दिन सभी से अच्छे से प्रेम भाव से मीठे स्वर में ही बात करें और इस दिन किसी से भी क्लेश या लड़ाई झगड़ा न करें। अक्षय तृतीया के दिन झगड़ा या क्लेश करने से भी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

ऐसे न तोड़ें तुलसी का पत्ता

भगवान विष्णु को तुलसी का पौधा बेहद प्रिय है और कई जगहों पर अक्षय तृतीया के दिन तुलसी की पूजा भी की जाती है। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन बिना स्नान किए तुलसी के पौधे को न छूएं और ना ही उसकी पत्ती तोड़ें। अक्षय तृतीया के दिन बिना स्नान किए तुलसी के पत्ते तोड़ने से व्यक्ति की पूजा सफल नहीं होती।

भवन निर्माण न करें

वैसे तो अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ माना जाता है और इस दिन आप चाहें तो नया मकान खरीद सकते हैं लेकिन भूल से भी इस दिन अपने नए भवन का निर्माण कार्य न करवाएं। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन ऑर्डर कर घर बैठे खरीदें जेवर, कंपनियां दे रहीं खास ऑफर
तामसिक भोजन से दूर रहें

अक्षय तृतीया के दिन मांस, मदिरा, लहसुन, प्याज जैसे तामसिक भोजन का सेवन भूल से भी नहीं करनाा चाहिए वरना देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर की सुख समृद्धि खत्म हो जाती है।

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं। Journalist Café  इनकी पुष्टि नहीं करता है।)

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More