इस दिग्गज युवा क्रिकेटर का अचानक हुआ निधन, शोक में डूबा क्रिकेट जगत…

0

क्रिकेट जगत से एक बुरी खबर आ रही है। भारत के ​​दिग्गज खिलाड़ी अवि बरोट का निधन हो गया। वह केवल 29 साल के थे।

भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान और सौराष्ट्र की 2019-20 सीजन में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम के सदस्य अवि बरोट का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

शोक में क्रिकेट जगत-

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने इस युवा बल्लेबाज के निधन की जानकारी दी। इस खबर से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है।

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा ​कि सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर कोई अवि बरोट असामयिक निधन से स्तब्ध और दुखी है।

उनका निधन 15 अक्टूबर 2021 की शाम को दिल का दौरा पड़ने से हुआ।’ अवि बरोट 38 प्रथम श्रेणी मैच, 38 लिस्ट ए मैच और 20 घरेलू टी20 मैच खेल चुके थे।

बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज थे अवि बरोट

अवि बरोट विकेटकीपर बल्लेबाज थे। उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 1,547 और लिस्ट ए मैचों में 1,030 और टी20 मैचों में 717 रन बनाए थे।

वह सौराष्ट्र की रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम के सदस्य थे, जिसने फाइनल में बंगाल को हराया था। सौराष्ट्र के लिए उन्होंने 21 रणजी ट्राफी मैच, 17 लिस्ट ए और 11 घरेलू टी20 मैच खेले थे।

यह भी पढ़ें: रिटायर हुए पार्थिव पटेल : सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले विकेटकीपर का 18 साल बाद संन्यास

यह भी पढ़ें: फंदे से लटकते पाए गए पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश कुमार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More