शहीद पथ पर प्रतिबंधित हुए ऑटो और ई-रिक्शा….
इन दिनों विश्व कप 2023 का खुमार लोगों के सर चढकर बोल रहा है, ऐसें अगर मैच अपने शहर में हो तो उत्साहित होना तो बनता है. रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत – इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जाना है. इसके साथ ही इस दिन ही पीईटी की परीक्षा का भी है, जिसकी वजह से राजधानी में बाहरी भीड़ ज्यादा देखने को मिलने वाली है. ऐसे में रूटों की व्यस्तता को कम करने और सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम मार्ग को जाने वाले शहीद पथ पर ऑटो और ई-ऱिक्शा को फिलहाल प्रतिबंधित कर दिया गया है. यह प्रतिबंध रविवार सुबह 8 बजे से मैच खत्म होने तक जारी रहने वाला है.
इसको लेकर जानकारी देते हुए जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेन्द्र अग्रवाल ने बताया है कि, ”सख्ती से डायवर्जन के मुताबिक ट्रैफिक चलाने के लिए 3800 पुलिस वालों की ड्यूटी लगा दी गई है। कामर्शियल गाड़ियां, जिन्हें हम सवारी वाहन भी कहते हैं। उन्हें पूरी तरह से बैन किया गया है।” ऐसे में आइए जानते है क्या है पूरा प्लान….
शहीद पथ पर टैक्सी और कार भी रहेगी प्रतिबंधित
मैच के दौरान शहीद पथ पर किराये की टैक्सी कार के साथ छोटे कॉमर्शियल गाड़ियां प्रतिबंधित रहेगी, इसके अलावा कॉमर्शियल गाड़ियां सुल्तानपुर रोड से अमूल तिराहा और अर्जुनगंज कैंट की तरफ से आने वाली गाड़ियां कटाई पुल से डायवर्ट हो जाएंगी.
सिटी बस का क्या रहेगा रूट
क्रिकेट मैच के दौरान पच्चीस शहरी बसें चलेगी। ये हुसड़िया और सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर नहीं रहेंगे। वह सड़क की दायी ओर जाएगी।सिटी बसें, जो अर्जुनगंज से आते हैं, अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर उतारेंगी।पीएचक्यू के सामने से जी-20 तिराहे से सिटी बस गोमतीनगर की ओर जा सकती है। पीएचक्यू से अहिमामऊ की ओर कोई बस वापस नहीं जा सकेगा।सवारी भी सुल्तानपुर रोड पर नहीं उतारी जाएगी। यह गाड़ी लूलू मॉल की ओर जाएगी, जहां सवारी उतारेंगे।
शहीद पथ पर नहीं चलेगें ई-रिक्शा और ऑटो
शहीद पथ पर ऑटो-ई-रिक्शा चलाना वर्जित है। मैच के दिन भी ई-रिक्शा सर्विस रोड पर प्रतिबंधित रहेंगे।ऑटो और ई-रिक्शा, जो अर्जुनगंज से आते हैं, अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर उतरेंगे। पीएचक्यू के सामने से जी-20 तिराहे से गोमतीनगर जाएंगे।ऑटो और ई-रिक्शा, जो सुल्तानपुर रोड से आते हैं, बाए मुड़कर लूलू मॉल की ओर जाकर सवारी उतारेंगे। अहमामऊ से 500 मीटर की दूरी पर सवारी न उतारेंगे न बैठाएंगे।
टैक्सी एयरपोर्ट से आने वाले अहिमामऊ से पहले उतारेंगी सवारियां
प्राइवेट टैक्सी चालक (ओला-ऊबर) हुसड़िया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी नहीं करेंगे।एयरपोर्ट से आने वाले वाहन सवारी से पहले उतारेंगे। वाहन, जो अर्जुनगंज से आते हैं, अहिमामऊ से बाए मुड़कर पीएचक्यू, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर उतरेंगे।प्राइवेट वाहन निर्धारित पार्किंग तक पहुंच सकेंगे
एचसीएल से वाटर टैंक तिराहा तक और अहिमामाऊ से पलासियो की ओर निर्धारित पार्किंग तक निजी वाहन और पास धारक जा सकेंगे।वाहन बिना पास अहिमामऊ से HCLL होकर जाएंगे। पलासियो मॉल में पहले 1000 कार मालिकों को पार्किंग मिलेगा। फिर एचसीएल से वाटर टैंक तिराहे तक पार्किंग होगा। सभी दो पहिया वाहन स्थिर अब आपको ये भी बताते हैं कि इस ट्रैफिक को संभालने की जिम्मेदारी कितने पुलिस वालों को सौंपी गई है…
ALSO READ : शरद पूर्णिमा को लगा चंद्रग्रहण, जानें खीर का भोग लगेगा या नहीं…
मैच अपडेट
भारत और इंग्लैंड 29 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में विश्वकप खेलेंगे। दोनों ही टीमें लखनऊ पहुंच चुकी है, दोनों टीमों का विश्वकप में पिछले दो मैचों का रिकॉर्ड देखने पर पता चलता है कि, जब भी उनके खिलाड़ी मैदान पर उतरे हैं, रन निकलते रहे हैं। 2011 और 2019 में दोनों टीमों ने 300 से अधिक का स्कोर बनाया।