आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर के पहले सप्ताह में प्रस्तावित तीन मैचों की टी-20 सीरीज को स्थगित कर दिया गया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।
अक्टूबर में क्वींसलैंड में होने वाली टी-20 सीरीज को रद्द करने का फैसला
इस टी-20 सीरीज के मैच टाउंसविले, केर्न्स और गोल्ड कोस्ट में चार, छह और नौ अक्टूबर को खेले जाने थे।
सीए ने अपने आधिकारी ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी कर बताया है, “क्रिकेट वेस्टंडीज के साथ मिलकर हमने अक्टूबर में क्वींसलैंड में होने वाली टी-20 सीरीज को रद्द करने का फैसला किया है।”
टी-20 विश्व कप स्थगित
उन्होंने कहा, “इसे आईसीसी टी-20 विश्व कप की तैयारी के मद्देनजर आयोजित किया गया था, लेकिन आस्ट्रेलिया में होने वाले इस टी-20 विश्व कप को अब 2021 या 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।”
आस्ट्रेलिया का अगला अंतर्राषट्रीय कार्यक्रम इंग्लैंड के साथ सीमित ओवरों की सीरीज है जिसमें तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज है जिसकी शुरुआत चार सितंबर से होनी है।
यह भी पढ़ें: विराट ने सचिन की तारीफ में पढ़े कसीदे, 2011 विश्व कप के पलों को किया याद
यह भी पढ़ें: कोविड-19 के कारण रद्द हुआ बैलन डी ऑर-2020
यह भी पढ़ें: कोरोना से बचकर रहना अब प्राथमिकता : सुशील कुमार