Atul Kumar Anjan: नहीं रहे सीपीआई के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान…
लम्बी बीमारी के बाद 61 साल में ली अंतिम सांस
Atul Kumar Anjan Passes Away: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) को लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बुरी खबर मिली है, शुक्रवार (3 मई) सुबह लखनऊ में CPI के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान का निधन हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हे एक महीने से लखनऊ के मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनका इलाज यहां डॉक्टरों की एक टीम कर रही थी. साल 1977 में अतुल कुमार अंजान ने लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के अध्यक्ष के रूप में राजनीति में प्रवेश किया था.
CPI के दिग्गज नेताओं में से एक थे अंजान
अतुल कुमार अंजान सीपीआई के वरिष्ठ नेताओं में से एक हुआ करते थे, वह टीवी डिबेटों और अन्य राजनीतिक कार्यक्रमों में पार्टी की ओर से लगातार बोलते थे. इसके साथ ही कॉलेज के दिनों से ही उन्होंने अपनी राजनीति का लोहा मनवा दिया था. बताते है कि, अतुल कुमार अंजान 20 साल की उम्र में नेशनल कॉलेज स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष बन गए, यह उनकी छात्र राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान का परिचय देती है. लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ में अतुल कुमार चार बार अध्यक्ष चुने गए. वह कॉलेज से ही लेफ्ट की विचारधारा पर चलते थे.
Also Read: Prajwal Revanna News: कांग्रेस मंत्री के बिगड़े बोल, प्रज्वल रेवन्ना की भगवान कृष्ण से की तुलना
जेल में बीते पांच साल
बेशक पूरा देश राष्ट्रीय राजनीति में उन्हें न जानता हो, लेकिन वामपंथी राजनीति की समझ रखने वाले अतुल कुमार की योग्यता और राजनीतिक कद को भली भांति जानते हैं. बताते हैं कि, राजनीति के शुरूआती दिनों में अतुल हमेशा युवाओं और आम लोगों के लिए आवाज उठाया करते थे, वह यूपी के मशहूर पुलिस- पीएसी विद्रोह के प्रमुख नेताओं में से एक थे. इस आंदोलन के चलते वे चार साल नौ महीने के लिए जेल में भी बंद रहे थे.