अगर आप भी टेलीग्राम का यूज करते हैं तो, यह खबर आपके लिए है. क्योंकि, बाकी सभी एप्लीकेशन की तरह ही अब टेलीग्राम भी हैकर्स के निशाने पर आ गया है. हैकर्स इस एप का इस्तेमाल लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने के लिए कर रहे हैं. इस बात की पुष्टि साइबर सिक्योरिटी फर्मी ESET द्वारा की गयी है. इसमें ESET ने टेलीग्राम की कमी का पता लगाया है, जिसका इस्तेमाल कर हैकर्स लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इसमें हैकर्स यूजर्स को ऐसी फाइल्स शेयर करते हैं , जिससे उन्हें नुकसान हो सकता है.
हालांकि, इस खामी की सूचना तो पिछले महीने ही दी जा चुकी है. लेकिन कंपनी को इस बात की खबर अब हुई है. वहीं रिपोर्ट ने बताया गया है कि यह बग जिसका नाम “EvilVideo” है, इसकी सहायता से यूजर्स को सेंड की जा सकती है. इसमें सिर्फ कुछ सेकेंड वाले वीडियो होते हैं. इन बग वाली फाइल को निजी चैट, ग्रुप और टेलीग्राम चैनलों में शेयर किया जा रहा है.
इन फाइल्स को न करें डाउनलोड
साइबरसिक्यूरिटी रिसर्चर्स ने बताया कि, हैकर्स EvilVideo नामक मैलवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो 30 सेकंड की वीडियो फ़ाइल के जैसे भेजा जाता है. यह टेलीग्राम ग्रुप और व्यक्तिगत चैट दोनों में भेजा जा रहा है. अगर आपका ऑटोमैटिक डाउनलोड फ़ीचर चालू है, तो हालात और भी खतरनाक हो जाएंगे क्योंकि फ़ाइल डाउनलोड होते ही चैट खुलता है.
न करें ये गलती
दरअसल, टेलीग्राम पर जब कोई फाइल को खोला जाता है तो, कंपनी की तरफ से यूजर को संकेत भेजा जाता है कि, यह वीडियों नही चल पाएगा. इसलिए इस फाइल को किसी अन्य ऐप पर खोलने का प्रयास करें. ऐसे में आप अनुमति देते हैं और फाइल खुल जाती है. लेकिन इस समय ऐसा गलती से भी नहीं करना है. क्योंकि, अगर आप ऐसा करते है तो आपके फोन में एक खतरनाक ऐप डाउनलोड हो जाएगा. यह ऐप अवांछित खतरों को सिस्टम में उत्पन्न कर सकता है. हैकर्स के जाल में फंसने से आपको डेटा चोरी और अन्य नुकसान हो सकता है.
Also Read: यूपी ने फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, बदले गए 2 IAS और कई PCS
वैसे टेलीग्राम पर वीडियो अक्सर स्वचालित रूप से डाउनलोड होता है. ESET की रिपोर्ट बताती है कि यह बग टेलीग्राम के पुराने संस्करण पर चल रहा है. यदि आपका टेलीग्राम एप 10.14.5 या इससे पहले के संस्करण का है, तो आपको एप को अपडेट करना चाहिए तुरंत. ESET ने इस बग को 26 जून 2024 को टेलीग्राम को लेकर जानकारी दी थी कि, लेकिन उस समय कंपनी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और इस बग को Telegram एंड्रॉयड वर्जन 10.14.5 में फिक्स कर दिया गया है.