सावधान ! बिना मोजे के जूते पहनना आज ही छोड़े, वरना हो सकती है बड़ी दिक्कत…

0

बिना मोजे के जूते पहनना आजकल एक ट्रेंड बन गया है, विशेष रूप से युवा पीढ़ी मोजे पहनने से बचने लगी है. कही भी जाने के लिए बस जूतों में पैर डालकर चल देते है. यह आजकल का ट्रेंड हो सकता है और देखने में स्टाइलिश लग सकता है, लेकिन क्या ये सेफ है? ऐसे में आप सोच रहे होगें भला इसमें सेफ और अनसेफ क्या हो सकता है ?

बिल्कुल यह बात सही है कि, मोजे के बिना जूते पहनना आम सी बात है, लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट्स हो सकते है. ऐसे में अगर आप रोज बस जूते पैर में डालकर काम पर निकल लेते है तो, आपको इससे होने वाले नुकसान के बारे में जरूर से जान लेना चाहिए. जिससे आपकों कभी दिक्कत हो तो आप समझ जाएं की यह दिक्कत मोजे न पहनने की वजह से हो रही है.

बिना मोजे के जूते पहनने के साइड इफेक्ट्स

फंगल इंफेक्शन

 

ज्यादा देर तक शूज पहने रहने पर पैरों में पसीना आना सामान्य सी बात होती है, पैरों को सूखा रखने के लिए सॉक्स इस पसीने को सोखते लेते है, लेकिन बिना सॉक्स के जूते पहनने से पैरों में देर तक नमी रहती है, जिससे फंगस और बैक्टीरिया फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इससे बैक्टीरियल और फंगल इन्फेक्शन से होने वाली बीमारियां, जैसे एथलीटों के पैर में इन्फेक्शन भी हो सकते हैं.

पैरों में छाले

शूज, पैर और सॉक्स के बीच सुरक्षा कवच बनाते हैं. ऐसे में बिना सॉक्स शूज के चलने या दौड़ने पर पैरों में छाले पड़ सकते हैं, जिससे इचिंग और जलन हो सकती है. इसके अलावा जूते अक्सर टाइट होते हैं, जिससे पैरों में चोट का खतरा बढ़ जाता है. टाइट जूतों पर सॉक्स पहनना इस समस्या को कम कर सकता है.

पैरों की त्वचा होती है इनफेक्टेड

लंबे समय तक बिना सॉक्स के शूज पहनने से पैरों में नमी और फ्रिक्शन होने से स्किन इन्फेक्शन हो सकता है. इस बीमारी के बढ़ने पर सेल्युलाइटिस जैसी घातक बीमारी भी हो सकती है. अगर प्रारंभिक चरण में इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह बाद में घातक चिकित्सीय समस्याओं को जन्म दे सकता है. इसलिए, अगर आपके पैरों में कोई भी इन्फेक्शन अधिक दिनों तक रहता है, तो उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाना ना भूलें.

Also Read: Health Tips: उम्र और लंबाई से ऐसे करें अपने स्वास्थ्य की जांच ?

पैरों से आती है बदबू

बिना सॉक्स के शूज पहनने पर पैरों में नमी की वजह से बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, इसकी वजह से पैरों से गंदगी भी आती है. वही लेदर के शूज खासतौर से बिना सॉक्स के पहनने पर बहुत गंदी बदबू दे सकते हैं. जिसकी वजह से कभी-कभी शर्मिंदगी का सामना करना भी पड़ता है. इन समस्याओं से बचने के लिए शूज के साथ मोजे पहनने चाहिए और समय समय पर उन्हें साफ भी करते रहना चाहिए.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More