सावधान ! कहीं आप तो नहीं है Deepfake का अगला शिकार, ऐसे करें बचाव …

दिग्गजों ने जाहिर की चिंता, सरकार उठाए कड़े कदम

0

बीते दिनों साउथ की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो वायरल होने के साथ ही इसकी चर्चा जोरों से शुरू हो गयी है. अमिताभ बच्चन समेत कई दिग्गजों ने डीपफेक वीडियो को लेकर जहां चिंता जाहिर की है वहीं कुछ लोग केन्द्र सरकार से इस मामले में कड़े कदम उठाने की मांग की. रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो की चर्चा के बीच कैटरीना कैफ का भी एक डीपफेक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर कैटरीना की सलमान खान संग के साथ फिल्म टाइगर 3 के शूटिंग के दौरान की है. इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उसे अश्लील तौर पर पेश किया गया है. यह पहला मामला नहीं है कोई डीपफेक का शिकार हुआ है. रश्मिका से पहले ओबामा, पुतिन से लेकर मनोज तिवारी भी इसका शिकार हो चुके हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि, यह टेक्नोलॉजी है क्या, किस तरह से काम करते है और इससे खुद को कैसे बचाया जा सकता है .

क्या है Deepfake Technology?

Deepfake शब्द दो शब्दों Deep learning और Fake से मिलकर बना है, ऐसे में यह तकनीक एक फेक तकनीक है. इसकी मदद से किसी दूसरे की फोटो या वीडियो पर सेलिब्रिटी वीडियो के चेहरे को फेस स्वैप कर सकते हैं. ये लगभग असली फोटो और वीडियो की तरह दिखते हैं. ये तकनीक Generative Adversarial Networks (GANs) का उपयोग करती है, जो फेक इमेज और वीडियो तैयार करने का काम करती है. इसमें वीडियो और ऑडियो को भी टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर की मदद ली जाती है.

उदाहरण के तौर पर जैसे – आप किसी की फोटो पर अपना चेहरा लगाना चाहते है तो आप डीपफेक तकनीक का प्रयोग कर सकते है. इसके साथ ही यह काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से भी संभव है. ऐसे में कई बार लोग AI से निर्मित फेक वीडियो को पहचानने में बहुत मुश्किल होती है, जिसकी वजह से वे अक्सर ट्रैप में फंस जाते हैं.

Deepfake Video को कैसे पहचाने ?

यह अक्सर होता है कि, कई बार सेलेब्रेटी या लोगों की फेक वीडियो या तस्वीर बना दी जाती है. इसे देख वे परेशान हो जाते है और कई बार ट्रैपिंग का भी शिकार हो जाते हैं. ऐसे में या तो अपराधी उनसे पैसे वसूलता है या फिर डर की वजह से वे कोई गलत कदम उठा लेते है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि फेक और रियल की पहचान कैसे करें ? यदि आप भी डीपफेक का शिकार हुए हैं तो डरें नहीं बल्कि इन बातों का ख्याल रखें …

-सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत फोटो और वीडियो अपलोड करने से बचें
-अपने प्रोफाइल को प्राइवेट रखें
-व्यक्तिगत जानकारी को कभी शेयर न करें

also read : दीवाली पर Amazon Sale में जबर्दस्त ऑफर, बेहद सस्ते में मिल रहे ये 5 Laptops.. 

टेक कंपनियां ऐसे निकालेंगी Deepfake का solution

डीपफेक के बढते मामलों को देखते हुए इन पर कड़े एक्शन के साथ लगाम लगाने की भी जरूरत है. इसको लेकर टेक कंपनियां काम पर लग गई हैं. उम्मीद है कि बहुत जल्द टेक कंपनियां इस समस्या का समाधान ढूंढ निकालेंगी. वहीं पॉलिसी मेकर, रिसर्चर्स और बड़ी टेक कंपनियां इस टेक्नोलॉजी के बारे में लोगों को जागरूक करने और इसका गलत इस्तेमाल रोकने के तरीके खोजने में लगे हुए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More