Asian Games 2023: शूटिंग में भारत ने जीता स्वर्ण पदक…

0

चीन के हांगझोउ में आयोजित हुए एशियन गेम्स 2023 जारी है। इस दौरान गेम्स के आठवें दिन रविवार को भारतीय खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, भारत की झोली में स्वर्ण के साथ रजत पदम भी डाला है। आज खेले गए शूटिंग के मुकाबले में भारतीय शूटर के. चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता, वहीं विमेंस टीम ने सिल्वर अपने नाम किया। भारत गोल्फ में भी सिल्वर मेडल मिला है।

गोल्ड के साथ भारत के हिस्से आए दो सिल्वर मेडल

आपको बता दें कि, शूटिंग में भारत ने यह 7वां गोल्ड जीता है। के. चेनाई, पृथ्वीराज और जोरावर की तिकड़ी ने मेंस टीम ट्रैप शूटिंग में कमाल दिखाया। भारतीय शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोना अपने नाम किया है। वहीं विमेंस टीम ने भी कमाल दिखाया है। राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक ने विमेंस टीम ट्रैप शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता है. इस तरह भारत ने कुल 41 मेडल जीत लिए हैं. इसमें 11 गोल्ड शामिल हैं।

भारत ने अब तक जीते इतने पदक

भारत 655 एथलीटों के साथ एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा ले रहा है, जो 23 सितंबर से पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में जारी है। कॉन्टिनेंटल मल्टीस्पोर्ट इवेंट का 19वां संस्करण आधिकारिक तौर पर उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ और 8 अक्टूबर को समाप्त होगा। प्रत्येक चार साल पर होने वाला यह टूर्नामेंट साल 2022 में होना था, लेकिन COVID-19 के कारण इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

भारत 655 एथलीटों के साथ एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा ले रहा है, जो 23 सितंबर से पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में जारी है। कॉन्टिनेंटल मल्टीस्पोर्ट इवेंट का 19वां संस्करण आधिकारिक तौर पर उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ और 8 अक्टूबर को समाप्त होगा। प्रत्येक चार साल पर होने वाला यह टूर्नामेंट साल 2022 में होना था, लेकिन COVID-19 के कारण इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। एशियन गेम्स 2023 में भारत ने 1 अक्टूबर तक 10 स्वर्ण, 16 रजत और 14 कांस्य सहित कुल 40 पदक जीते हैं। आइए देखते है भारतीय पदक विजेताओ की सूची….

also read : पूर्व राष्ट्रपति कोविंद का 78वां जन्मदिन आज, पढ़े उनके जीवन से जुडी रोचक जानकारी .. 

एशियन गेम्स 2023: भारत के पदक विजेता

एशियन गेम्स 2023: भारत के पदक विजेता
नंबर एथलीट/टीम खेल इवेंट पदक
1 भारतीय टीम शूटिंग वूमेंस 10 मीटर एयर राइफल टीम सिल्वर
2 भारतीय टीम रोइंग मेंस लाइटवेट डबल स्कल्स सिल्वर
3 भारतीय टीम रोंइंग मेंस पेयर ब्रॉन्ज
4 भारतीय टीम रोइंग मेंस 8 सिल्वर
5 रमिता शूटिंग वूमेंस 10 मीटर एयर राइफल ब्रॉन्ज
6 भारतीय टीम शूटिंग मेंस 10 मीटर एयर राइफल टीम गोल्ड
7 भारतीय टीम रोइंग मेंस 4 ब्रॉन्ज
8 भारतीय टीम रोइंग मेंस क्वाडरपल ब्रॉन्ज
9 एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर शूटिंग मेंस 10 मीटर एयर राइफल ब्रॉन्ज
10 भारतीय टीम शूटिंग मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम ब्रॉन्ज
11 भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट वूमेंस T20 क्रिकेट गोल्ड
12 नेहा ठाकुर सेलिंग गर्ल्स डिंगी – ILCA4 सिल्वर
13 इबाद अली सेलिंग मेंस विंडसर्फर – RS:X ब्रॉज
14 भारतीय टीम इक्वेस्ट्रियन ड्रेसेज मिक्स्ड टीम गोल्ड
15 भारतीय टीम शूटिंग वूमेंस 50 मीटर 3 राइफल पोजीशन टीम सिल्वर
16 भारतीय टीम शूटिंग वूमेंस 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीम गोल्ड
17 सिफ्ट कौर सामरा शूटिंग वूमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन गोल्ड
18 आशी चौकसी शूटिंग वूमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन ब्रॉन्ज
19 भारतीय टीम शूटिंग मेंस स्कीट टीम ब्रॉन्ज
20 विष्णु सरवनन सेलिंग मेंस डिंगी – ICLA7 ब्रॉन्ज
21 ईशा सिंह शूटिंग वूमेंस 25 मीटर पिस्टल सिल्वर
22 अनंतजीत सिंह नरुका शूटिंग मेंस स्कीट सिल्वर
23 रोशिबिना देवी वुशु वूमेंस 60 किग्रा सिल्वर
24 भारतीय टीम शूटिंग मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल टीम गोल्ड
25 अनुश अग्रवाल इक्वेस्ट्रियन ड्रेसेज इंडिविजुअल ब्रॉन्ज
26 भारतीय टीम शूटिंग वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल टीम सिल्वर
27 भारतीय टीम शूटिंग मेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम गोल्ड
28 भारतीय टीम टेनिस मेंस डबल्स सिल्वर
29 पलक शूटिंग वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल गोल्ड
30 ईशा सिंह शूटिंग वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल सिल्वर
31 भारतीय टीम स्क्वैश वूमेंस टीम ब्रॉन्ज
32 ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर शूटिंग मेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन सिल्वर
33 किरण बालियान एथलेटिक्स महिला शॉट पुट ब्रॉन्ज
34 भारतीय टीम शूटिंग 10 मीटर एयर पिस्टल सिल्वर
35 भारतीय टीम टेनिस मिक्स्ड डबल्स गोल्ड
36 भारतीय टीम स्क्वैश मेंस टीम गोल्ड
37 कार्तिक कुमार एथलेटिक्स मेंस 10,000 मीटर सिल्वर
38 गुलवीर सिंह एथलेटिक्स मेंस 10,000 मीटर ब्रॉन्ज
39 अदिति अशोक गोल्फ वूमेंस इंडिविजुअल सिल्वर
40 भारतीय टीम शूटिंग वूमेंस ट्रैप टीम सिल्वर
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More