Asian Games 2023: शूटिंग में भारत ने जीता स्वर्ण पदक…

0

चीन के हांगझोउ में आयोजित हुए एशियन गेम्स 2023 जारी है। इस दौरान गेम्स के आठवें दिन रविवार को भारतीय खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, भारत की झोली में स्वर्ण के साथ रजत पदम भी डाला है। आज खेले गए शूटिंग के मुकाबले में भारतीय शूटर के. चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता, वहीं विमेंस टीम ने सिल्वर अपने नाम किया। भारत गोल्फ में भी सिल्वर मेडल मिला है।

गोल्ड के साथ भारत के हिस्से आए दो सिल्वर मेडल

आपको बता दें कि, शूटिंग में भारत ने यह 7वां गोल्ड जीता है। के. चेनाई, पृथ्वीराज और जोरावर की तिकड़ी ने मेंस टीम ट्रैप शूटिंग में कमाल दिखाया। भारतीय शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोना अपने नाम किया है। वहीं विमेंस टीम ने भी कमाल दिखाया है। राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक ने विमेंस टीम ट्रैप शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता है. इस तरह भारत ने कुल 41 मेडल जीत लिए हैं. इसमें 11 गोल्ड शामिल हैं।

भारत ने अब तक जीते इतने पदक

भारत 655 एथलीटों के साथ एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा ले रहा है, जो 23 सितंबर से पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में जारी है। कॉन्टिनेंटल मल्टीस्पोर्ट इवेंट का 19वां संस्करण आधिकारिक तौर पर उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ और 8 अक्टूबर को समाप्त होगा। प्रत्येक चार साल पर होने वाला यह टूर्नामेंट साल 2022 में होना था, लेकिन COVID-19 के कारण इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

भारत 655 एथलीटों के साथ एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा ले रहा है, जो 23 सितंबर से पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में जारी है। कॉन्टिनेंटल मल्टीस्पोर्ट इवेंट का 19वां संस्करण आधिकारिक तौर पर उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ और 8 अक्टूबर को समाप्त होगा। प्रत्येक चार साल पर होने वाला यह टूर्नामेंट साल 2022 में होना था, लेकिन COVID-19 के कारण इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। एशियन गेम्स 2023 में भारत ने 1 अक्टूबर तक 10 स्वर्ण, 16 रजत और 14 कांस्य सहित कुल 40 पदक जीते हैं। आइए देखते है भारतीय पदक विजेताओ की सूची….

also read : पूर्व राष्ट्रपति कोविंद का 78वां जन्मदिन आज, पढ़े उनके जीवन से जुडी रोचक जानकारी .. 

एशियन गेम्स 2023: भारत के पदक विजेता

एशियन गेम्स 2023: भारत के पदक विजेता
नंबरएथलीट/टीमखेलइवेंटपदक
1भारतीय टीमशूटिंगवूमेंस 10 मीटर एयर राइफल टीमसिल्वर
2भारतीय टीमरोइंगमेंस लाइटवेट डबल स्कल्ससिल्वर
3भारतीय टीमरोंइंगमेंस पेयरब्रॉन्ज
4भारतीय टीमरोइंगमेंस 8सिल्वर
5रमिताशूटिंगवूमेंस 10 मीटर एयर राइफलब्रॉन्ज
6भारतीय टीमशूटिंगमेंस 10 मीटर एयर राइफल टीमगोल्ड
7भारतीय टीमरोइंगमेंस 4ब्रॉन्ज
8भारतीय टीमरोइंगमेंस क्वाडरपलब्रॉन्ज
9एश्वर्य प्रताप सिंह तोमरशूटिंगमेंस 10 मीटर एयर राइफलब्रॉन्ज
10भारतीय टीमशूटिंगमेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीमब्रॉन्ज
11भारतीय क्रिकेट टीमक्रिकेटवूमेंस T20 क्रिकेटगोल्ड
12नेहा ठाकुरसेलिंगगर्ल्स डिंगी – ILCA4सिल्वर
13इबाद अलीसेलिंगमेंस विंडसर्फर – RS:Xब्रॉज
14भारतीय टीमइक्वेस्ट्रियनड्रेसेज मिक्स्ड टीमगोल्ड
15भारतीय टीमशूटिंगवूमेंस 50 मीटर 3 राइफल पोजीशन टीमसिल्वर
16भारतीय टीमशूटिंगवूमेंस 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीमगोल्ड
17सिफ्ट कौर सामराशूटिंगवूमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशनगोल्ड
18आशी चौकसीशूटिंगवूमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशनब्रॉन्ज
19भारतीय टीमशूटिंगमेंस स्कीट टीमब्रॉन्ज
20विष्णु सरवननसेलिंगमेंस डिंगी – ICLA7ब्रॉन्ज
21ईशा सिंहशूटिंगवूमेंस 25 मीटर पिस्टलसिल्वर
22अनंतजीत सिंह नरुकाशूटिंगमेंस स्कीटसिल्वर
23रोशिबिना देवीवुशुवूमेंस 60 किग्रासिल्वर
24भारतीय टीमशूटिंगमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल टीमगोल्ड
25अनुश अग्रवालइक्वेस्ट्रियनड्रेसेज इंडिविजुअलब्रॉन्ज
26भारतीय टीमशूटिंगवूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल टीमसिल्वर
27भारतीय टीमशूटिंगमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीमगोल्ड
28भारतीय टीमटेनिसमेंस डबल्ससिल्वर
29पलकशूटिंगवूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टलगोल्ड
30ईशा सिंहशूटिंगवूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टलसिल्वर
31भारतीय टीमस्क्वैशवूमेंस टीमब्रॉन्ज
32ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमरशूटिंगमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशनसिल्वर
33किरण बालियानएथलेटिक्समहिला शॉट पुटब्रॉन्ज
34भारतीय टीमशूटिंग10 मीटर एयर पिस्टलसिल्वर
35भारतीय टीमटेनिसमिक्स्ड डबल्सगोल्ड
36भारतीय टीमस्क्वैशमेंस टीमगोल्ड
37कार्तिक कुमारएथलेटिक्समेंस 10,000 मीटरसिल्वर
38गुलवीर सिंहएथलेटिक्समेंस 10,000 मीटरब्रॉन्ज
39अदिति अशोकगोल्फवूमेंस इंडिविजुअलसिल्वर
40भारतीय टीमशूटिंगवूमेंस ट्रैप टीमसिल्वर
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More