राज्य में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां सिलीगुड़ी नगर के सेवक इलाके में एक ASI ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। ASI की खुदकुशी की खबर होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वह करीब डेढ़ साल से सेवक चौकी में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। उनका घर मालदा में है। उनके परिवार में पत्नी और बेटी के अलावा मां और भाई हैं।
जानकारी के अनुसार सेवक इलाके में एक किराये के मकान में रह रहे पश्चिम बंगाल पुलिस में तैनात ASI सुदीप छेत्री ने शनिवार रात को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मारकर ली। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें सेवक रोड स्थित एक नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां देर रात चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हालांकि ASI आत्महत्या क्यों की इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की खबर मिलते ही उनके परिजन और परिचित लोग नर्सिंग होम पहुंच गए। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया है। उधर ASI की मौत से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: विधानसभा में ड्यूटी के दौरान दारोगा ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को उड़ाया, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: दारोगा ने खुद को गोली से उड़ाया, सुसाइड नोट में लिखा- योगी जी ! मैं जा रहा हूं, मेरे बच्चों का ख्याल रखिएगा…