जेल में आर्यन खान को नहीं मिल रहा कोई स्पेशल ट्रीटमेंट, इस चीज को तरस रहा शाहरुख का बेटा
मुंबई में क्रूज पर ड्रग्स पार्टी से गिरफ्तार हुए बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। आर्यन खान को जमानत नहीं मिली। उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
कोर्ट ने सुनवाई में आर्यन खान के वकील से कहा था कि जमानत के लिए आपको मजिस्ट्रेट कोर्ट की जगह सेशन कोर्ट जाना चाहिए था। हमें जमानत की अर्जी पर सुनवाई का अधिकार नहीं है। अब जमानत मिलने तक आर्यन को जेल में ही रहना पड़ेगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो नए नियम के हिसाब से आर्यन और अन्य 5 आरोपियों को एक साथ बैरक नंबर 1 में बने स्पेशल क्वारांटाइन सेंटर में रखा गया है। हालांकि, जेल में यह प्रावधान है कि सजायाफ्ता होने से पहले आर्यन चाहे तो अपने पर्सनल कपड़े पहन सकते हैं।
इस चीज के लिए तरस जाएंगे आर्यन-
आर्यन जब एनसीबी की कस्टडी में थे तब तो उन्हें उनकी जरूरत के हिसाब से चीजें उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन जेल में ऐसा कुछ भी नहीं होगा। आर्यन को यहीं का रूटीन फॉलो करना होगा। आज आर्यन का जेल में पहला दिन है।
जेल से मिली जानकारी की मानें तो बॉलीवुड के सुपरस्टार का बेटा होने के बाद भी आर्यन खान को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया गया। पहले दिन उन्हें जेल में बनने वाला खाना ही खाना पड़ा। यानि आर्यन अब से जमानत मिलने तक घर के खाने को तरस जाएंगे।
आर्यन को फॉलो करना होगा जेल का रूटीन-
आर्यन खान को नियम से सुबह 6 बजे उठाया गया और उन्हें 7 बजे ही नाश्ता दिया गया। नाश्ते में इन्हें हलवा और पोहा दिया गया। खबरों की मानें आर्यन खान को 11 बजे दोपहर का खाना मिला। लंच-डिनर में रोटी, सब्जी और दाल-चावल मिलेगा। उन्हें अपनी प्लेट भी अपने साथ ही रखनी होगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो अगर उन्हें एक्स्ट्रा खाना चाहिए तो उन्हें कैंटीन में इसके लिए अलग से भुगतान करना होगा। फिलहाल के लिए आर्यन खान सहित अन्य आरोपियों को जेल के अंदर घूमने की इजाजत नहीं है। इसकी वजह यह है कि अभी ये सभी क्वारांटाइन में है। उन्हें कैदियों के बिस्तर पर ही सोकर रात गुजारनी होगी।
यह भी पढ़ें: जेल में बंद आर्यन खान की मां का बर्थडे आज, बहन सुहाना खान ने फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट
यह भी पढ़ें: आर्यन खान के फोन से मिलीं आपत्तिजनक तस्वीरें, चैट्स से हुए चौंकाने वाले खुलासे…