IL&FS घोटाला: राज ठाकरे परिवार संग पहुंचे ED कार्यालय, 200 कार्यकर्ता हिरासत में

0

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे गुरुवार को ईडी कार्यालय पहुंचे है। उनके साथ उसके परिवार के लोग भी मौजूद है। लगभग घंटे भर से मनी लांड्रिंग की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के अफसर उनसे पूछताछ कर रहे हैं। इस दौरान ईडी की कार्रवाई के खिलाफ मनसे कार्यकर्ता मुंबई और ठाणे में प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंबई में स्थित ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे मनसे नेता संदीप देशपांडे और ठाणे में 200 कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए।

पत्नी, बेटा और बहु भी पहुंचे साथ:

दरअसल, मनसे नेता राज ठाकरे कोहिनूर सीटीएनएल में आईएल एंड एफएस ग्रुप के कर्ज और निवेश की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी शर्मिला, बेटा अमित और बहू मिताली भी हैं। राज के अकेले कार्यालय में प्रवेश करने के बाद, उनके परिवार के सदस्य पास के एक होटल में रुके।

ये भी पढ़ें: चिदंबरम गिरफ्तार: कपिल सिब्बल ने उठाये जज की टाइमिंग और SC की मंशा पर सवाल

ईडी ने राज ठाकरे को कोहिनूर सीटीएनएल को इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएल&एफएस) द्वारा दिए गए ऋण से संबंधित कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में तलब किया है।

हिरासत में लिए गये दो सौ कार्यकर्ता, धारा 144 लागू:

वहीँ ठाकरे की पेशी को लेकर मुंबई पुलिस ने गुरुवार को दक्षिण मुंबई में ईडी कार्यालय के बाहर और दादर के कुछ इलाकों में आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 (गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने पर प्रतिबंध) लगा दी । इस दौरान प्रदर्शन कर रहे दो सौ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया, जिसमें मनसे नेता संदीप देशपांडे समेत एमएनएस कार्यकर्ता संतोष धुरी और राजन मोरे का नाम शामिल है।

क्या है IL&FS घोटाला:

दरअसल, ईडी कोहिनूर सीटीएनएल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी में ईएल एंड एफएस द्वारा किए गए 450 करोड़ रुपये से अधिक के इक्विटी निवेश और ऋण में कथित अनियमितताओं की जांच कर रहा है। कंपनी मुंबई के दादर क्षेत्र में कोहिनूर स्क्वायर टॉवर बना रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More