राजधानी में मौसम ने बदला करवट, कई जिलों में हुई बारिश

UP: प्रदेश की राजधानी समेत आज सुबह कई जिलों में हल्की बारिश हुई. इस बारिश से मौसम बदल गया है. विभाग के मुताबिक कई जिलों में बदल छाये रहने की संभावना है. बारिश के चलते तेजी से बढ़ रही गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है. राजधानी लखनऊ में सुबह छह से 8 बजे के करीब अलग-अलग इलाकों में हल्की से भारी बारिश हुई वहीँ, बिजली की कड़क और चमक के चमक के साथ हुई इस बारिश ने तापमान गिरा दिया है.

कुछ इलाकों में गर्मी से मिली राहत…

बता दें कि, गर्मी ने मार्च के पहले पखवाड़े में ही लोगों के पसीने छुड़वा दिए है. वहीँ, दूसरे पखवाड़े के पहले दिन रविवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हुई बूंदाबांदी और बादलों की मौजूदगी से अगले दो दिन तक पारे में हल्की गिरावट आने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 17 से 20 मार्च तक मौसम शुष्क रहने वाला है.

ALSO READ : पाकिस्तान सेना पर BLA का कहर, 90 सैनिकों को मारने का किया दावा…

अगले हफ्ते से बढ़ेगा तापमान…

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 24 मार्च से फिर से तापमान बढ़ना शुरू होगा. इतना ही नहीं मार्च के आखिर में लू चलने जैसी परिस्थितियां बनने का पूर्वानुमान है. रविवार को 37.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ वाराणसी सबसे गर्म रहा जबकि 24 डिग्री सेल्सियस के साथ लखीमपुर खीरी में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

ALSO READ : UP में BJP जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान, जानें किसी कहाँ मिली जिम्मेदारी…

इन जिलों में बारिश की संभावना…

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के बाराबंकी, गोंडा, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, सीतापुर, लखीमपुर समेत आसपास के कई इलाकों में हल्की से माध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान हल्की तेज हवाएं भी चल सकती है.