महाराष्ट्र विधानसभा के नोटिस के खिलाफ SC पहुंचे अर्णब गोस्वामी, 6 नवंबर को सुनवाई
रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी ने महाराष्ट्र विधानसभा द्वारा विशेषाधिकार नोटिस के खिलाफ याचिका दायर की है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट छह नवंबर को सुनवाई करेगा।
अर्णब गोस्वामी ने महाराष्ट्र विधानसभा द्वारा विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू करने के लिए उन्हें जारी कारण बताओ नोटिस को चुनौती दी है।
बता दें कि अर्णब को यह कारण बताओ नोटिस सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में उनके कार्यक्रम में बहस के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर की गई टिप्पणियों को लेकर जारी किया गया है।
क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने-
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह केवल कारण बताओ नोटिस है और अभी तक विशेषाधिकार प्रस्ताव नहीं हुआ है। शीर्ष न्यायालय ने अर्णब गोस्वामी को हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा है।
सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश (CJI) एस.ए. बोबडे ने कहा कि अगर विशेषाधिकार समिति से कुछ भी है, हम इस पर गौर करेंगे। कोर्ट ने आगे कहा कि यह अभी तक एक विशेषाधिकार प्रस्ताव नहीं है। यह केवल दिखाने के लिए कहा गया कारण बताओ नोटिस की तरह है।
यह भी पढ़ें: TRP घोटाला : रिपब्लिक टीवी का मालिक फरार, अर्णब गोस्वामी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
यह भी पढ़ें: ‘अर्णब गोस्वामी का नाम आते ही बाकी गोदी मीडिया ऐसे एकजुट हो गया जैसे’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]