जम्मू-कश्मीर में LOC पर घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम, सुरक्षा बल ने तीन को पकड़ा
लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा (LOC) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों की चाल को नाकाम कर दिया. एलओसी के नजदीक सीमा पर लगी बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए भारतीय सेना ने बुधवार को तीन घुसपैठियों को गोली मार कर पकड़ा है जिसमें एक घुसपैठिया घायल है, साथ ही सेना का एक जवान जसप्रीत सिंह भी घायल हो गया. सेना अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम और भारी बारिश का फायदा उठाकर 30 और 31 मई की रात को पुंछ सेक्टर में एलओसी पर बाड़ पार करने का प्रयास कर रहे 3-4 आतंकवादियों सेना ने रोका. इस दौरान जवानों ने आतंकवादियों पर फायरिंग की, जिसमें एक घुसपैठिया घायल हो गया साथ ही सेना का एक जवान भी घायल हो गया. मामले में 3 आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है और इलाके में घेराबंदी कर तलाशी ली जा रही है. इस दौरान सेना को एक IED और नार्को सहित कुछ हथियार बरामद हुए हैं.
बरमाद हुए खतरनाक हथियार…
तीनों आतंकवादियों की पहचान मोहम्मद रियाज, मोहम्मद फारूक और मोहम्मद जुबैर के रूप में हुई है. इसमें से फारूक घायल है, इन लोगों के पास से मिले हथियार में एक एके47 बंदूक, एक मैग्जीन, एके47 के 10 राउंड, 2 पिस्टल, 4 पिस्टल की मैग्जीन, पिस्टल के 70 राउंड, 6 ग्रेनेड, हेरोइन जैसे पदार्थ के 20 पैकेट और एक संदिग्ध आईईडी शामिल है.
आतंवादियों की कायराना हरकत…
बता दें कि बीतें सोमवार को अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. अनंतनाग के जंगलात मंडी इलाके से सर्कस में काम करने वाले दीपू कुमार (27) को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने उस समय गोली मार दी, जब वह सोमवार की रात करीब 8.30 बजे दूध खरीदने के लिए बाजार गए थे. कुमार उधमपुर जिले के रहने वाले थे.
दीपू कुमार (27) अपने परिवार में कमाने वाले इकलौते सदस्य थे. कुमार की पत्नी गर्भवती हैं और दंपति की पहली संतान के जून में आने की उम्मीद है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन माने जाने वाले अल्पज्ञात संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर ने हत्या की जिम्मेदारी ली.
Also Read: पीएम मोदी का मिशन टू राजस्थान, आज पुष्कर में करेंगे पूजा तो अजमेर के गांवों में होगी रैली