‘यू2’ का आगाज करेंगे रहमान, बेटियां भी होंगी साथ
आयरिश रॉकबैंड यू2 पहली बार इंडिया में परफार्मेंस के लिए आ रहा है। मुंबई में 15 दिसंबर को होने वाले इस महा म्युजिक महोत्सव की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।
खास यह कि इस आयोजन का शुभारंभ फेमस म्युजिक कंपोजर एआर रहमान करेंगे।
रॉकबैंड यू2 मुंबई में अपने मशहूर “यू2 : जोशुआ ट्री टूर” को लाने के लिए बिल्कुल तैयार है।
जिसके तहत साल 1987 में इसी नाम आए एल्बम के गानों का प्रदर्शन कर उस दौर का जश्न मनाया जाएगा।
बेटिया भी करेंगी परफार्म-
सूत्रों का कहना है कि कॉन्सर्ट में रहमान के साथ उनकी दोनों बेटियां भी मंच पर परफॉर्म करती नजर आएंगी।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि रहमान ‘अहिंसा’ पर परफॉर्म करेंगे।
यह वह गीत है जिसमें रहमान ने इस रॉक बैंड के साथ मिलकर काम किया है।
यू2 रॉक बैंड में पॉल हेवसन (बोनो) इसके प्रमुख गायक हैं, दवे इंवास (गिटारवादक), एडम क्लेटन (बेस गिटार), लैरी मुलैन जूनियर (ड्रम्स) शामिल हैं।
यू2 बैंड ‘विद और विदाउट यू’, ‘आई स्टिल हैवेंट फाउंड वॉट आई एम लूकिंग फोर’ और ‘ब्यूटीफूल डे’ जैसे कई हिट गानों के लिए मशहूर है।
यह भी पढ़ें: भारत आये 31 पाकिस्तानी यूपी से हुए लापता, ATS तलाश रही तलाश
यह भी पढ़ें: वंदे मातरम को राष्ट्रगान के बराबर का दर्जा नहीं