कानपुर: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (आईआईटी), कानपुर में ओला की साइकल सर्विस की शुरुआत की गई है। अपने तरह की इस अनूठी सर्विस में कैंपस के भीतर ऐप की मदद से साइकिल लेकर चलाई जा सकेगी। पहले 30 मिनट यह सर्विस मुफ्त होगी। इसके बाद हर 30 मिनट के लिए 5 रुपये चार्ज किए जाएंगे।
प्रशासन ने ट्रायल बेसिस पर साइकिल सर्विस शुरू
आईआईटी कानपुर में पिछले कुछ समय से गाड़ियों का बोझ बढ़ रहा है। कई बार कैंपस की पार्किंग स्लॉट्स में गाड़ियों को जगह नहीं मिलती। इस समस्या से निपटने और प्रदूषण कम करने के लिए ओला और आईआईटी प्रशासन ने ट्रायल बेसिस पर साइकिल सर्विस शुरू की है।
कैंपस में सारे हॉस्टलों और अकैडमिक बिल्डिंगों के पास साइकल जोन बनाए गए हैं। कैंपस में सारे हॉस्टलों और अकैडमिक बिल्डिंगों के पास साइकिल जोन बनाए गए हैं। हरे रंग की साइकिल के इस्तेमाल के लिए जोन में मौजूद साइकिल का नंबर ऐप में डालना होगा।
साइकिल का इस्तेमाल मुफ्त
अनलॉक कोड आने के बाद साइकिल का इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रयोग के बाद इसे नजदीकी साइकिल जोन में देना होगा। पहले 30 मिनट के लिए साइकिल का इस्तेमाल मुफ्त होगा। इसके बाद हर 30 मिनट के लिए 5 रुपये देने होंगे।
(साभार- नव भारत टाइम्स)