निकाय चुनाव में बीजेपी ने दिया सपा को जबरदस्त झटका

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा जब वाराणसी की जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर ने सपा को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। वाराणसी में होने वाले निकाय चुनाव से मात्र नौ दिन पहले सपा की वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर ने सपा से अपना किनारा कस लिया। वहीं सूत्रों की माने तो नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत के आड़े आने वाली समाजवादी पार्टी आज भाजपा के एक दांव से चारो खाने चित्त होती नजर आ रही है। जिसके मुख्य कारण समाजवादी पार्टी में आपस की फूट दिख रही है।

Also Read:  ठेकों पर पुलिस की पैनी नजर, शराब लिया तो खिंचेगी फोटो

महेन्द्र नाथ पांडेय की मौजूदगी में ली सदस्यता
लखनऊ के भाजपा कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय की मौजूदगी में अपराजिता सोनकर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से अपराजिता सोनकर तबीयत खराब होने की बात कहकर समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रचार से अपना किनारा काट रही थीं, परन्तु आज भाजपा में शामिल होना उनकी इस टाल मटोल करने की असली वजह सामने नज़र आती दिख रही हैं। वहीँ समाजवादी पार्टी में अपराजिता सोनकर के इस कदम से पार्टी में भयंकर खलबली व उथल पुथल मची हुई है, शीर्ष नेता कुछ समझ पाने की स्थिति में नही है। भाजपा में शामिल होने पर सपा नेताओं ने कहा कि अपराजिता ने पार्टी के साथ विश्वासघात किया है। समाजवादी पार्टी ने अपराजिता सोनकर को बागी करार दिया।

Also Read:  2 पूर्व विधायक समेत 14 नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

सपा में मची खलबली
जानकारी के लिए बता दें कि पिछली जुलाई में बनारस में जिला पंचायत की अध्यक्ष को कुर्सी को लेकर उठापटक चल रही थी तब समाजवादी पार्टी ने मेहनत कर अपराजिता सोनकर को सीट देकर विश्वास मत हासिल करवाया था। अब उनके भाजपा शामिल होने पर सपा का कहना है कि पार्टी ने उनके साथ बेटी की तरह व्यवहार किया है। लेकिन उन्होंने पार्टी को अनचाहा धोखा दिया हैं। वहीं अपराजिता सोनकर के मामा कैलाश नाथ सोनकर वाराणसी के अजगरा विधानसभा से भाजपा-सपा गठबंधन के विधायक हैं। वो विधानसभा चुनाव से पहले सपा छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक अपराजिता के बीजेपी में शामिल होने का इस बड़े कदम में कैलाश सोनकर का पूरा योगदान माना जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More