सुपर-30 के संस्थापक को मॉस्को में मिलेगा ये सम्मान
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए देशभर में चर्चित संस्थान पटना के सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए रूस की राजधानी मास्को में सम्मानित किया जाएगा।
रूस में सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्था ‘ओवरसीज बिहार एसोसिएशन’ ने आंनद के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को देखते हुए संस्थान के 70वीं वर्षगांठ के मौके पर सम्मानित करने का फैसला किया है।
ओवरसीज बिहार एसोसिएशन के मुकेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया, “आनंद को 29 जुलाई को वेगास हॉल में संस्थान द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर रूस में भारत के राजदूत पंकज शरण के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, मॉरिशस और नेपाल के राजदूत तथा रूस के कई प्रमुख राजनेता मौजूद रहेंगे।”
मुकेश कुमार ने बताया, “आनंद बिहार में सुपर 30 के माध्यम से एक क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं। प्रत्येक साल आर्थिक रूप से पिछड़े व वंचित समाज के 30 बच्चों को मुफ्त में पढ़ाना, उनके खाने व रहने की व्यवस्था करना और उन्हें इस घनघोर बजारवाद के दौर में बिना शुल्क लिए आईआईटी में प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करना कोई साधारण कार्य नहीं है।”
Also read : 3 लाख से ज्यादा मतों से ‘राम’ ने मीरा को हराया
उन्होंने आनंद की तारीफ करते हुए कहा कि आनंद के लिए पैसे का प्रलोभन कोई मायने नहीं रखता। वे बच्चों का भविष्य तो गढ़ ही रहे हैं साथ ही देश और दुनिया में एक नायाब और बेमिसाल उदाहरण भी पेश कर रहे हैं।
एसोसिएशन का मानना है कि आनंद कुमार को सम्मानित कर एसोसिएशन खुद सम्मान पा रहा है। उन्होंने कहा कि समारोह में प्रसिद्ध गायिका सोनिया महापात्रा और नीरज श्रीधर लाइव कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)