अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस के दो डिब्बे सोमवार को लखनऊ के पास पटरी से उतर गए, हालांकि कोई यात्री इस दुर्घटना में घायल नहीं हुआ।
रेलवे के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे सुबह 7.50 बजे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना होने के बाद पटरी से उतर गए।
जबकि एक कोच के सभी पहिए पटरी से उतर गए, जबकि दूसरे कोच का एक पहिया पटरी से उतरा।
उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें: प्रियंका का BJP पर हमला, कहा- रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को कर्ज की नहीं, सहायता पैकेज की जरूरत
यह भी पढ़ें: सागर में विमान दुर्घटनाग्रस्त, प्रशिक्षक और प्रशिक्षु पायलट की मौत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]