कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों की मदद कर फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद पूरे देश में छा गए। सोनू सूद ने अपने खर्चे पर प्रवासी मजदूरों को बसों से उनके घर भेजवाया। सोशल मीडिया से लेकर राजनीति गलियारे में सोनू सूद की चर्चा होती रही।
सोनू सूद के बाद अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अब प्रवासियों को उनके घर भेजने के लिए आगे आये हैं। अमिताभ बच्चन ट्रस्ट की तरफ से 180 प्रवासी श्रमिकों को मुंबई से लेकर इंडिगो का स्पेशल प्लेन वाराणसी के लाल बहादुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा।
स्पेशल प्लेन से भेजे 1547 प्रवासी-
इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ट्रस्ट और उसके सहयोगियों की तरफ से लॉकडाउन के कारण मुंबई में यूपी के फंसे 1547 प्रवासी श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन से भेजने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।
स्पेशल ट्रेन के चलाने में तकनीकि परेशानी के कारण ट्रस्ट और सहयोगियों ने श्रमिको को इंडिगो के 180 यात्रियों की क्षमता वाले चार्टर्ड प्लेन की छह उड़ानों से उन्हें उनके घर तक भेजने का फैसला लिया है। इसी के तहत 10 जून को पहली चार्टेड प्लेन वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंची।
प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर छाई खुशी-
प्रवासी श्रमिकों के घर पहुंचने पर प्रवासियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। प्रवासी मजदूरों से जब पूछा गया तो उन्होने बताया कि अमिताभ बच्चन के ट्रस्ट से उन लोगों ने सम्पर्क किया। जिसके बाद ट्रस्ट की तरफ से उन्हें प्लेन से यहां भेजा गया।
दरअसल कोरोना के संकट के वक्त बॉलीवुड की कई हस्तियां मजदूरों की मदद के लिए आगे आई हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी : प्रवासी मजदूरों के लिए अन्य राज्यों को योगी की Permission जरूरी
यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए विचार कर रहे हैं पीएम मोदी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]