अमेठी: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को ललकारा, कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से संबंधित केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर लग रही अटकलों पर ट्वीट किया है. स्मृति ईरानी के इस ट्वीट से सियासी माहौल गरमाया है. वहीं, कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ सोनभद्र में मुकदमा दर्ज किया गया है. भाजपा की महिला जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने अजय राय के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कराया है.
यहां समझिये पूरा मामला…
दरअसल, राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. इस यात्रा को यूपी में मजबूती देने के लिए कांग्रेस प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस की यह यात्रा पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय के नेतृत्व में अमेठी पहुंची थी. अजय राय ने कहा था कि अमेठी निश्चित रूप से गांधी परिवार की सीट है और रहेगी. राजीव गांधी, राहुल गांधी-गांधी परिवार के कई सदस्यों ने जगह-जगह सेवा की है. स्मृति ईरानी केवल आती हैं और ‘लटके झटके’ करती हैं और चली जाती हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी वहां से 2024 का चुनाव लड़ें. इस बयान के बाद भाजपा महिलाओं में आक्रोश है.
Amethi is certainly Gandhi family's seat & will remain so. Rajiv Gandhi, Rahul Gandhi-many members of Gandhi family have served the place. Smriti Irani only comes& does 'latke jhatke' & goes away. Cong workers want Rahul Gandhi to fight 2024 polls from there: Cong leader Ajay Rai pic.twitter.com/8xRCNQZ6KS
— ANI (@ANI) December 19, 2022
वहीं, अजय राय के इस बयान के बाद अमेठी से भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने ट्वीट के जरिए राहुल गांधी को ललकारा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा
‘सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है. तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूँ? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं??? PS: आपको और मम्मी जी को अपने मायावादी गुंडों को एक नया भाषण लेखक लाने की जरूरत है.’
सुना है @RahulGandhi जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है।
तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूँ? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं???
PS: You & Mummy ji need to get your mysoginistic goons a new speechwriter.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) December 19, 2022
उधर, सिटी सीओ राहुल पांडे ने बताया कि भाजपा के महिला जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह की तहरीर पर सोनभद्र के सदर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर पुलिस की एक टीम वाराणसी के लिए रवाना कर दी गई है. उनका कहना है कि अजय राय ने सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर महिलाओं के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है.
Also Read: कांग्रेस MP अब्दुल खलीक का ट्वीट- असम में हुई थी मेसी की पैदाइश, ट्रोल होने पर पोस्ट किया डिलीट