वोटिंग के दिन स्मृति के बिगड़े बोल, राहुल गांधी को बताया निकम्मे नामदार
स्मृति ईरानी ने वोटिंग के दिन भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अपना हमला जारी रखा। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह सुबह से यहां हैं राहुल गांधी मिले। वो न सिर्फ लापता सांसद हैं बल्कि लापता प्रत्याशी भी हैं।
स्मृति ने आगे कहा के जनता किस लिए वोट देती है ताकि उनके अस्पताल में एक गरीब जाए और वो उसको मरने दें। उसका दोष क्या क्योंकि उसके पास आयुष्मान भारत का कार्ड है। जनता जाग गई है हमारी।
उन्होंने 2014 के इलेक्शन की बात करते हुए कहा कि 20 दिन में 3 लाख लोग राहुल गांधी के खिलाफ खड़े होते हैं इसका मतलब क्या है। राहुल गांधी यहां आ नहीं रहे और आ रहे तो महज 50 लोग उनके साथ रहते हैं उसका मतलब क्या है।
प्रियंका गांधी के अमेठी मे कैम्पेन पर उन्होंने राहुल को ही निशाने पर रखा कहा कि वह इतने अयोग्य हैं की उनको बहन के सहारे की जरूरत पड़ गई। औरतों के सहारे की ज़रूरत पड़ गई।
स्मृति ने कहा नेता वो है जो दूसरों को सहारा देता है वो नहीं जो दूसरों से अपने लिए सहारा मांगता है। उन्होंने कहा मेरे लिए चुनौती नहीं बढ़ी, वो भाई-बहन घूम रहे मैं अकेले घूम रही। मेरा खानदान तो यहां नहीं घूम रहा।
विपक्ष पर साधा निशाना-
एसपी-बीएसपी के यहां समर्थन पर स्मृति ने कहा के हर चीज मे यहां राहुल गांधी को ही सहारे की जरूरत पड़ रही है। मैं तो अकेले लड़ रही हूं। इसका मतलब डरा कौन, कमजोर कौन, लापता कौन, भाग रहा कौन। वायनाड कौन गया। न एसपी गया न बीएसपी गया राहुल गांधी गया।
उन्होंने एसपी-बीएसपी के राहुल को वोट की अपील पर कहा कि मुझे कोई मुश्किल नहीं होगी। एक साधारण आदमी एक नामदार निकम्मे को चुनौती दे सकता है इस देश मे ये प्रमाणित हो गया है अमेठी में।
यह भी पढ़ें: राहुल के गढ़ पहुंचे BJP चाणक्य, बोले – जनता की आस्था मोदी में है
यह भी पढ़ें: बहन प्रियंका ने कहा, अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे राहुल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)