Chinese Balloon: अमेरिका ने मार गिराया चीन का जासूसी गुब्बारा, भड़के चीन ने दी ये धमकी
अमेरिकी सेना ने शनिवार को चीन के एक संधिग्द जासूसी गुब्बारे को मार गिराया। जिस पर चीन ने अमेरिका को बड़े नतीजे भुगतने की चेतावनी दी. चीन ने कहा है कि अमेरिका द्वारा गुब्बारे को मार गिराना ‘इंटरनेशनल प्रेक्टिस का गंभीर उल्लंघन’ है.
अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने वॉशिंगटन में पत्रकारों को बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने शनिवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 39 मिनट पर दक्षिण कैरोलाइना में अमेरिकी तट से करीब 9.65 किलोमीटर दूर अटलांटिक महासागर में चीन के निगरानी गुब्बारे को मार गिराया. उन्होंने कहा कि गुब्बारे को मार गिराने के दौरान अमेरिकी नागरिकों को जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
गुब्बारे पर छोड़ी गई मिसाइलें
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने एक दिन पहले कहा था कि राष्ट्रपति बाइडन के निर्देश पर एक लड़ाकू विमान ने चीन के निगरानी गुब्बारे को अमेरिकी वायु क्षेत्र में दक्षिण कैरोलाइना के तट पर समुद्र के ऊपर मार गिराया. ऑस्टिन ने कहा, ‘अमेरिकी महाद्वीप में सामरिक स्थलों की निगरानी करने के प्रयास में चीन द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे गुब्बारे को अमेरिकी जल क्षेत्र के ऊपर मार गिराया गया.’
‘मैंने गुब्बारे को मार गिराने के लिए कहा था’
बाइडन ने मीडिया से कहा, ‘मैंने उनसे गुब्बारे को मार गिराने के लिए कहा था.’ उन्होंने कहा, ‘बुधवार को जब मुझे गुब्बारे की जानकारी दी गई थी, तो मैंने पेंटागन को इसे जल्द से जल्द मार गिराने का आदेश दिया था. उन्होंने जमीन पर किसी को नुकसान पहुंचाए बिना यह करने का निर्णय लिया और इसके लिए सबसे उपयुक्त समय तब मिला, जब गुब्बारा समुद्र के ऊपर था.
एक अन्य वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि पेंटागन कुछ समय से ऊंचाई पर उड़ रहे गुब्बारे पर नजर रख रहा था. यह 28 जनवरी को अलास्का में घुसा था. इसके बाद, इसने 30 जनवरी को कनाडाई वायु क्षेत्र में प्रवेश किया और फिर 31 जनवरी को दोबारा अमेरिकी वायु क्षेत्र में घुसा.
Also Read: तुर्किए और सीरिया में भूकंप से भारी तबाही, 100 से ज्यादा की मौत, कई इमारतें हुई धराशायी