उड़ा रहे थे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, हो गए सस्पेंड
कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले अंबेडकरनगर जिले के बसखारी थाने से हटाए गए थाना प्रभारी मनोज सिंह को निलंबित कर दिया गया है। थानाध्यक्ष की शानदार विदाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया। एक ओर जहां कोविड 19 के संक्रमण से बचाव को लेकर जहां पुलिस-डॉक्टर दिन रात लगे हुए है वहीं बसखारी के थानाध्यक्ष मनोज सिंह के विदाई समारोह में एक अलग ही नजारा देखने को मिला।
लॉकडाउन के सीजन में थाना प्रभारी का विदाई समारोह आयोजित हुआ। पहले तो राजघराने की तरह पार्टी हुई, फिर विदाई हुई। विदाई भी ऐसी की जैसे कोई मंत्री हो।
पुलिसवालों ने बनाया लॉकडाउन का मजाक-
इस दौरान थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन का मजाक बनाया। सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। बिना मास्क के पुलिसकर्मी समारोह में शामिल हुए।
थानाध्यक्ष का काफिला निकाला गया। इसमें कई सरकारी गाड़ियां शामिल हुई। डायल 112 की गाड़ियों को क्षेत्र से बुलाकर काफिले में शामिल किया गया। किसी मंत्री की तरह हूटर बजाते हुए थानाध्यक्ष का काफिला निकला।
प्रकरण को संज्ञान में लेकर जांच अपर पुलिस अधीक्षक को दी गई है।
— AMBEDKARNAGAR POLICE (@ambedkarnagrpol) June 4, 2020
ये वही थानाध्यक्ष है जिन पर टाण्डा से बीजेपी विधायक संजू देवी ने अवैध वसूली समेत कई आरोपों को लेकर कार्रवाही की मांग की थी। मनोज सिंह को थानाध्यक्ष बसखारी से हटाकर जैतपुर थाने पर तैनाती दी गयी है।
#अम्बेडकरनगर: स्थानान्तरण पर विदाई जुलूस निकालने वाले थानाध्यक्ष बसखारी मनोज कुमार सिंह पर गिरी गाज
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने किया सस्पेंड@Uppolice @ambedkarnagrpol #UPPolice pic.twitter.com/rXpEcyCb0Z— Journalist Cafe (@journalist_cafe) June 4, 2020
यह भी पढ़ें: देर रात सफर कर रही महिलाओं को घर तक छोड़ेगी UP Police
यह भी पढ़ें: थानाध्यक्ष के विदाई समारोह में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, वीडियो वायरल
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]