थानाध्यक्ष के विदाई समारोह में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, वीडियो वायरल
वर्तमान समय में कोरोना वायरस का संक्रमण अधिकांश स्थानों पर फैल चुका है। यूपी के अंबेडकरनगर जिले के कुल 72 लोग कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं। अब तक इसमें तीन की मौत हो चुकी है।
इस संक्रमण से बचाव को लेकर जहां पुलिस-डॉक्टर दिन रात लगे हुए है वहीं बसखारी के थानाध्यक्ष मनोज सिंह के विदाई समारोह में एक अलग ही नजारा देखने को मिला।
लॉकडाउन के सीजन में थाना प्रभारी का विदाई समारोह आयोजित हुआ। पहले तो राजघराने की तरह पार्टी हुई, फिर हुई विदाई। विदाई भी ऐसी की जैसे कोई मंत्री हो। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
प्रकरण को संज्ञान में लेकर जांच अपर पुलिस अधीक्षक को दी गई है।
— AMBEDKARNAGAR POLICE (@ambedkarnagrpol) June 4, 2020
वीडियो में देखें कि कैसे लॉकडाउन का थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों ने मजाक बनाया। सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। बिना मास्क के पुलिसकर्मी समारोह में शामिल हुए।
थानाध्यक्ष का काफिला निकाला गया। इसमें कई सरकारी गाड़ियां शामिल हुई। डायल 112 की गाड़ियों को क्षेत्र से बुलाकर काफिले में शामिल किया गया। किसी मंत्री की तरह हूटर बजाते हुए थानाध्यक्ष का काफिला निकला।
ये वही थानाध्यक्ष है जिन पर टाण्डा से बीजेपी विधायक संजू देवी ने अवैध वसूली समेत कई आरोपों को लेकर कार्रवाही की मांग की थी। मनोज सिंह को थानाध्यक्ष बसखारी से हटाकर जैतपुर थाने पर तैनाती दी गयी है।
वहीं इस पूरे मामले पर अंबेडकरनगर पुलिस का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच अपर पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: Delhi Police vs Lawyers Protest: महिला डीसीपी के साथ बदसलूकी
यह भी पढ़ें: देर रात सफर कर रही महिलाओं को घर तक छोड़ेगी UP Police
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]