Meesho को टक्कर देने आया Amazon का ”Bazaar”

600 से कम दामों पर मिलेगा सामान, जानें कैसे करें खऱीदारी

0

Bazaar: हाल ही में मिल रहे संकेत के बाद Bazaar को लॉन्च किया गया है, जो Meesho को Amazon एक लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से कड़ी टक्कर देगा. यह ऐप उन ग्राहकों के लिए है जो फैशन उत्पादों को कम दामों में खरीदना पसंद करते हैं को अमेजन का नवीनतम शॉपिंग प्लेटफॉर्म Bazaar मिल गया है. इस प्लेटफार्म पर 600 रुपये से कम कीमत पर हर उत्पाद यहां उपलब्ध है.

कंपनी ने Bazaar App को Amazon App का एक हिस्सा बनाया है, जो एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर Amazon App के विशेष सेक्शन में दिखाई देता है. सभी उत्पादों की कीमत 600 रुपये से कम रहने वाली है और ग्राहकों को कई अलग-अलग श्रेणियों में खरीदने का विकल्प मिलेगा. Meesho जैसे शॉपिंग ऐप्स को टक्कर देने का लक्ष्य इस लॉन्च के साथ अमेजन का है.

600 रुपये से कम में क्या खरीद सकते हैं ?

ग्राहकों को अमेजन के नए बाजार प्लेटफॉर्म पर 600 रुपये से कम कीमतों पर विभिन्न कैटेगरीज में खरीदने का विकल्प मिला है. ग्राहक कपड़ों से लेकर फैशन एक्सेसरीज, ज्वेलरी, बैग-पर्स, जूते और फैशन आउटफिट बाजार में कुछ भी खरीद सकते हैं. इस पर घर का सामान, जैसे किचन टूल्स, तौलिया, बेडशीट, सजावटी सामान समेत और कुछ भी बहुत सस्ता होगा.

ऐसे शुरू करें Bazar से खरीददारी

सस्ते सामान खरीदने के लिए आपको कोई नया ऐप डाउनलोड करने या अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है, जो एक अच्छी बात है. Bazaar को अमेजन ऐप में ही आसानी से खोज सकते हैं.
– Amazon ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें या फिर इसे अपडेट करें
– इसके बाद आपको अपने अमेजन खाते की मदद लेनी होगी
– अब Bazaar आइकन बाईं ओर सबसे ऊपर दिखेगा
– इस आइकन पर क्लिक करने पर 600 रुपये से कम कीमत वाले सामान दिखाई देंगे.

Also Read: क्या होता हैं UPI aur PPI, क्या हैं दोनों में अंतर

ऑनलाइन खरीददारी के लिए बाजार का विकल्प चुनने पर आपको अमेजन से डिलिवरी समय में अंतर देखने को मिल सकता है. अमेजन ने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से उन उत्पादों को सूचीबद्ध करने की कोशिश की है, जिन्हें आप बाजार से कम मूल्य पर किसी ब्रांडेड स्टोर से खरीद सकते हैं.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More